CFO के इस्तीफे के बाद आज फिर लुढ़के Ola के शेयर, 6 फीसदी तक टूटे, लगातार 10 सेशन से गिर रहे हैं स्टॉक्स
ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में लगातार गिरावट निवेशकों की चिंता बढ़ा रही है. कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी के इस्तीफे के बाद शेयर दसवें सत्र में भी टूट गए. इस दौरान शेयर करीब 22 फीसदी तक गिर चुके हैं. हालांकि दिसंबर में कंपनी की बिक्री और बाजार हिस्सेदारी में सुधार देखने को मिला था.
Ola Electric Shares: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर ओला इलेक्ट्रिक के शेयर लगातार 10 सेशन से दबाव में हैं. कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी के इस्तीफे के बाद शेयरों में तेजी से गिरावट देखने को मिली है. जिससे निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है और बाजार में कंपनी के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं. कंपनी के शेयर मंगलवार को 6.35 फीसदी की गिरावट के साथ 33.46 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
CFO के इस्तीफे से बढ़ा दबाव
ओला इलेक्ट्रिक ने जानकारी दी है कि कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी हरीश अभिचंदानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बोर्ड ने उनका इस्तीफा 19 जनवरी से स्वीकार कर लिया है. इस्तीफे की वजह व्यक्तिगत कारण बताई गई है. इस खबर के बाद बाजार में नेगेटिव संकेत गया जिसके बाद निवेशकों ने सतर्कता बरतते हुए शेयरों की बिकवाली की.
दस सत्रों में भारी गिरावट
ओला इलेक्ट्रिक के शेयर लगातार 10 कारोबारी सत्रों से गिरावट में हैं. इस दौरान शेयर की कीमत में करीब 22 फीसदी तक की गिरावट आई है. बीते सत्र में भी शेयर करीब 5 फीसदी टूट थे. लगातार गिरावट से निवेशकों का भरोसा कमजोर होता दिख रहा है. मार्केट के जानकार इसे कमजोर सेंटीमेंट का संकेत मान रहे हैं.
नए CFO की नियुक्ति
कंपनी ने हरीश अभिचंदानी के इस्तीफे के साथ ही नए मुख्य वित्त अधिकारी की नियुक्ति का ऐलान किया है. दीपक रस्तोगी को नया CFO बनाया गया है. वह सीनियर मैनेजमेंट टीम का भी हिस्सा होंगे. इससे पहले वह एक रियल एस्टेट कंपनी में ग्रुप फाइनेंस चीफ के तौर पर काम कर चुके हैं. कंपनी को उम्मीद है कि इससे वित्तीय प्रबंधन मजबूत होगा.
लगातार चौथे महीने शेयरों में गिरावट
ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में यह लगातार चौथा महीना है जब गिरावट दर्ज की गई है. पिछले एक हफ्ते में इसके शेयर 15 फीसदी तक गिर चुके हैं. जिससे शेयर दबाव में आ गए. लिस्टिंग के बाद से ही शेयर ज्यादातर समय गिरावट के दौर में रहे हैं.
बिक्री बढ़ी लेकिन शेयर पर असर नहीं
दिसंबर महीने में ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में सुधार देखने को मिला था. कंपनी ने बताया कि दिसंबर में 9 हजार से ज्यादा यूनिट का रजिस्ट्रेशन हुआ. इससे बाजार हिस्सेदारी में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. दूसरी छमाही में हिस्सेदारी और बेहतर हुई. इसके बावजूद शेयरों पर इसका सकारात्मक असर नहीं दिखा और निवेशक अभी भी सतर्क नजर आ रहे हैं.