ONGC vs Oil India: डिविडेंड देने में कौन-सी तेल कंपनी है फायदे का सौदा, जानें कौन है रिटर्न का बादशाह

तेल सेक्टर की दो बड़ी सरकारी कंपनियां ONGC और Oil India निवेशकों के बीच लंबे समय से पॉपुलर रही हैं. ये दोनों कंपनियां 21 मई को मार्च तिमाही के नतीजे और फाइनल डिविडेंड घोषित करने जा रही हैं. ऐसे में निवेशको के मन में ये सवाल है कि किस कंपनी पर दाव लगाएं जिससे उनका मुनाफा बढ़ सके.

ऑयल स्टॉक्स. Image Credit: Canva

ONGC vs Oil India: सरकारी ऑयल कंपनियों के शेयर निवेशकों को काफी पसंद होते हैं इसके पीछे की वजह है- अच्छे डिविडेंड और रिटर्न. इस लिस्ट में दो प्रमुख नाम हैं ONGC और Oil India Limited. दोनों ही कंपनियां न सिर्फ सालाना अच्छा रिटर्न देती हैं, बल्कि अक्सर डिविडेंड भी देती हैं. अब जब ये दोनों कंपनियां 21 मई को मार्च तिमाही के नतीजे और फाइनल डिविडेंड घोषित करने जा रही हैं, तो ये सवाल उठता है कि निवेशकों के लिए इनमें से कौन-सी कंपनी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है? आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

मार्केट कैप और इंडेक्स में स्थिति

डिविडेंड के बारे में ?

डिविडेंड यील्ड की बारे में

इसे भी पढ़ें- Gensol Engineering के शेयरों में क्‍यों लग रहा अपर सर्किट? कुछ दिन पहले ही आया था अर्श से फर्श पर

शेयर रिटर्न की तुलना

समयावधिONGC (%)Oil India (%)
1 साल-11%0% (फ्लैट)
2 साल0.471.43
3 साल0.61.85
5 साल2.446.41

अगर आप सिर्फ डिविडेंड यील्ड देख रहे हैं, तो ONGC थोड़ा बेहतर है. अगर शेयर रिटर्न देखें तो Oil India ने ONGC की तुलना में अच्छा रिटर्न दिया है.

ONGC का चार्ट

सोर्स-TradingView

Oil India का चार्ट

सोर्स-TradingView


डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.