कभी सब के फेवरेट थे ये 4 शुगर स्‍टॉक्‍स, जमकर दिया रिटर्न; अब आधे हुए भाव

शुगर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ महीनों में जबरदस्त गिरावट देखी गई है. कई शेयर तो अपने 52-हफ्तों के हाई से 50 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं. इसके पीछे कई वजहें हैं – सरकारी नियमों में बदलाव, लागत में बढ़ोतरी, और बाजार में दबाव. आइए जानते हैं कि कौन से शेयर कितने गिरे?

भारी डिस्काउंट पर मिल रहे ये शुगर स्टॉक्स. Image Credit: Canva

Why Sugar Stocks Down: पिछले कुछ महीनों में बाजार में दबाव देखने को मिला था. जिससे शुगर शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली था. कंडीशन ये हुई कि ये शेयर अपने एक साल के हाई से 50 फीसदी से ज्यादा गिर गए. इसके पीछे कई वजहें हैं, जिनमें सरकारी कारण भी है. आइए आपको 4 ऐसे शेयर के बारे में बताते हैं जो अपने एक साल के हाई से 50 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए हैं.

एथनॉल पर सरकार की पाबंदी ने लगाई ब्रेक

सरकार ने 2023-24 के सीजन में गन्ने से एथनॉल बनाने पर रोक लगा दी है. ऐसे मे जिन कंपनियों ने एथनॉल उत्पादन में निवेश किया था, उन्हें बड़ी झटका लगा. ताकि ग्रीन फ्यूल की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके.

FRP बढ़ा

सरकार ने गन्ने का FRP बढ़ाकर 355 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. ये तो किसानों के लिए अच्छी खबर है, लेकिन इससे चीनी मिलों की लागत काफी बढ़ गई है, जिससे उनका असर उनके मार्जिन पर देखने को मिल रहा है.

MSP में कोई बदलाव नहीं

चीनी मिलों ने सरकार से मांग की है कि चीनी की MSP को बढ़ाया जाए, क्योंकि उनकी ऑपरेशनल और खरीद लागत लगातार बढ़ रही है. लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से इस पर कोई फैसला नहीं आया है.

एक्सपोर्ट पर पाबंदी ने और बढ़ाई मुश्किलें

2023-24 में सरकार ने चीनी के एक्सपोर्ट पर नियंत्रण लगाया, जिससे कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिलने वाला मुनाफा भी घटा. इससे उनकी कुल आमदनी पर असर पड़ा.

इसे भी पढ़ें- प्रॉफिट में 3800 फीसदी का बम्पर उछाल! ये 3 स्टॉक्स फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग, क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं?

50 फीसदी तक डिस्काउंट पर कारोबार कर रहे ये शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.