फिर बाजार में छाया ये रिन्यूएबल स्टॉक, बड़ा इंटरनेशनल सोलर ऑर्डर, 52-वीक लो से नॉन-स्टॉप भाग रहा शेयर!
पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 6.74 प्रतिशत टूटा है, जबकि पिछले क्वार्टर में यह करीब 9.85 प्रतिशत चढ़ा है. पिछले एक साल में स्टॉक ने 12.38 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. कंपनी का मार्केट कैप 5,236.56 करोड़ रुपये और PE Ratio 33.03 है. स्टॉक ने अपने 52-वीक लो से अब तक 157.72 प्रतिशत की उछाल दिखाई है.
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में तेजी के बीच Oriana Power Limited को एक अहम अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट मिला है. कंपनी को The Guyana Energy Agency से 3.0 MW (AC) ग्रिड-टाइड सोलर फोटावोल्टाइक सिस्टम लगाने का Letter of Award (LOA) मिला है. यह पूरा प्रोजेक्ट Guyana के Cheddi Jagan International Airport (CJIA), Timehri में विकसित किया जाएगा, जिसकी कुल वैल्यू USD 24,87,170 है. यह ऑर्डर कंपनी की ग्लोबल मौजूदगी को मजबूत करने वाला माना जा रहा है. कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल बना दिया है.
क्या है प्रोजेक्ट का स्कोप?
कंपनी को इस प्रोजेक्ट के तहत सोलर सिस्टम की डिजाइनिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग का पूरा काम करना है. यह पूरा काम 36 महीने की समय सीमा में पूरा किया जाना है. Guyana में यह कंपनी का पहला बड़ा इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है, जो आने वाले समय में ग्लोबल मार्केट में इसके विस्तार के नए अवसर खोल सकता है.
कंपनी की रणनीति पर क्या असर?
Oriana Power का यह कॉन्ट्रैक्ट उसके लंबे समय के लक्ष्य के मुताबिक है. कंपनी दुनियाभर में टिकाऊ, टेक्नोलॉजी बेस्ड सोलर एनर्जी सॉल्यूशन देने पर फोकस कर रही है. यह प्रोजेक्ट कंपनी की अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी बनाएगी.
कंपनी का कामकाज
2013 में स्थापित Oriana Power मुख्य रूप से EPC (Engineering, Procurement, Construction) और BOOT मॉडल पर आधारित सोलर प्रोजेक्ट्स के निर्माण और संचालन में काम करती है. कंपनी ऑन-साइट जैसे रूफटॉप और ग्राउंड-माउंटेड सिस्टम और ऑफ-साइट जैसे ओपन एक्सेस सोलर पार्क के माध्यम से लो-कार्बन एनर्जी सॉल्यूशंस प्रदान करती है. तेजी से बढ़ते सोलर बाजार में कंपनी अपनी मजबूत मौजूदगी से पहचान बना रही है.
शेयरों का हाल
27 नवंबर को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 2,577.15 रुपये था. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 6.74 प्रतिशत टूटा है, जबकि पिछले क्वार्टर में यह करीब 9.85 प्रतिशत चढ़ा है. पिछले एक साल में स्टॉक ने 12.38 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. कंपनी का मार्केट कैप 5,236.56 करोड़ रुपये और PE Ratio 33.03 है. स्टॉक ने अपने 52-वीक लो से अब तक 157.72 प्रतिशत की उछाल दिखाई है.
इसे भी पढ़ें- फिर चर्चा में ये रियल एस्टेट स्टॉक! प्रमोटर ने ओपन मार्केट से खरीदे लाखों शेयर, कंपनी पर जीरो कर्ज!
इसे भी पढ़ें- NSDL भारी डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने बताया BUY, SELL या करें होल्ड, ये ट्रिगर करेंगे कमाल!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.