₹20 के कम के इस शेयर ने पकड़ी रफ्तार! इंडस्ट्री PE से सस्ता है वैल्यूएशन, अब कंपनी जुटाएगी 200 करोड़

यह स्टॉक अपने 52-वीक लो करीब 51 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 300 करोड़ रुपये के आसपास है. स्टॉक का पीई रेशियो करीब 12 गुना है, जबकि इंडस्ट्री का औसत पीई करीब 45 गुना है, जिससे वैल्यूएशन के लिहाज से यह स्टॉक सस्ता नजर आता है.

Stock under 20 rupees Image Credit: Canva

सोमवार को Osia Hyper Retail Limited के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली. शेयर NSE पर 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 17.14 रुपये पर बंद हुआ. इससे पहले इसका प्रीवियस क्लोजिंग प्राइस 16.33 रुपये था. इस तेजी के दौरान स्टॉक में भारी वॉल्यूम भी देखने को मिला. कंपनी का 52-वीक हाई 33.08 रुपये और लो 11.31 रुपये रहा है. यह स्टॉक अपने 52-वीक लो से करीब 51 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 300 करोड़ रुपये के आसपास है. स्टॉक का पीई रेशियो करीब 12 गुना है, जबकि इंडस्ट्री का औसत पीई करीब 45 गुना है.

कंपनी का कारोबार और प्रोफाइल

साल 2014 में स्थापित Osia Hyper Retail Ltd मुख्य रूप से गुजरात और झांसी में अपना रिटेल कारोबार चलाती है. कंपनी का बिजनेस मॉडल संतुलित है, जहां फूड और नॉन फूड सेगमेंट में बराबर हिस्सेदारी है.

कंपनी के पास करीब 3 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स हैं. इसका रिटेल नेटवर्क कुल 37 स्टोर्स का है, जिसमें 31 बड़े फॉर्मेट के Osia Hypermarts और 5 Mini Osia स्टोर्स शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी के पास एक वेयरहाउस भी है. Osia Hyper Retail ग्राहकों को बेहतर क्वालिटी और किफायती दाम पर आधुनिक शॉपिंग अनुभव देने पर फोकस करती है.

तिमाही नतीजे मजबूत

कंपनी ने Q2 FY26 में 373.04 करोड़ रुपये की नेट सेल्स दर्ज की है. इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5.10 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में करीब 55.5 फीसदी ज्यादा है. वहीं H1 FY26 में कंपनी की कुल बिक्री 699.52 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 13.14 करोड़ रुपये रहा.

बड़े फैसलों को मिली मंजूरी

अहमदाबाद में हुई कंपनी की मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. शेयरहोल्डर्स ने कंपनी की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल बढ़ाने को मंजूरी दी. इसके अलावा, कंपनी ने 200 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने के लिए क्यूआईपी लाने और प्रेफरेंशियल बेसिस पर कन्वर्टिबल वॉरंट्स जारी करने के प्रस्ताव को भी पास किया है. ये कदम कंपनी की भविष्य की ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए उठाए गए हैं.

वैल्यूएशन और रिटर्न

यह स्टॉक अपने 52-वीक लो करीब 51 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 300 करोड़ रुपये के आसपास है. स्टॉक का पीई रेशियो करीब 12 गुना है, जबकि इंडस्ट्री का औसत पीई करीब 45 गुना है, जिससे वैल्यूएशन के लिहाज से यह स्टॉक सस्ता नजर आता है.

इसे भी पढ़ें- आग लगा रहा ये IPO, 26 दिसंबर को खुलेगा, रेलवे जैसे दिग्गज क्लाइंट; एक लॉट पर 50000 प्लस का मुनाफा!

हालिया परफॉर्मेंस

22 दिसंबर को Osia Hyper Retail के शेयर 3.92 फीसदी की तेजी के साथ 16.97 रुपये पर कारोबार करते दिखे. हालांकि, पिछले एक हफ्ते में शेयर 7.47 फीसदी गिरा, बीते तीन महीनों में करीब 43 फीसदी और एक साल में लगभग 45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. स्टॉक अभी भी अपने 52-वीक के हाई से करीब 48.70 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.