1:10 स्टॉक स्प्लिट, Hero MotoCorp से नई डील, अब बिजनेस को लेकर बड़ा अपडेट; आपके पास है ये स्टॉक?
Pavna Industries ने अपने शेयरों का 1:10 स्टॉक स्प्लिट घोषित किया है, जिससे खुदरा निवेशकों को हिस्सा खरीदना और आसान होगा. कंपनी ने Hero MotoCorp को ऑयल पंप सप्लाई करना शुरू कर दिया है, और Jewar एयरपोर्ट के पास 4.64 एकड़ जमीन भी खरीदी है, जो भविष्य के मैन्युफैक्चरिंग विस्तार की योजना का हिस्सा है.
Pavna Industries Stock Split News: Pavna Industries Limited, जो भारत की ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी है, ने खुदरा निवेशकों को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1:10 स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है, जिसके तहत 10 रुपये के एक शेयर को 1 रुपये के 10 शेयरों में बांटा जाएगा. यह कदम शेयर को अधिक सुलभ और बाजार में अधिक लिक्विड बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है. कंपनी ने बताया कि यह स्टॉक स्प्लिट अगले तीन महीनों में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद प्रभाव में आ जाएगा.
क्या है शेयरों का हाल?
Pavna का मानना है कि यह फैसला छोटे निवेशकों की भागीदारी को बढ़ावा देगा और ट्रेडिंग वॉल्यूम को बेहतर बनाएगा. मौजूदा समय में कंपनी के शेयर का भाव 392 रुपये के आसपास है. कंपनी का P/E रेशियो 80x, ROE 5 फीसदी, और ROCE 10 फीसदी है. शुक्रवार, 1 अगस्त को कंपनी 0.53 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 391.95 पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. पिछले 1 महीने में कंपनी ने 6.84 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं 1 साल में 17.49 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है.
Hero MotoCorp के साथ नई डील
मालूम हो कि Pavna Industries की सब्सिडियरी Pavna Sunworld Autotech ने हाल ही में भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी Hero MotoCorp के साथ एक अहम डील की है. इसके तहत कंपनी अब Hero के लोकप्रिय मॉडल Splendor और Glamour के लिए ऑयल पंप की सप्लाई कर रही है. ये डिलीवरी हीरो की भारत की सभी छह फैक्ट्रियों में शुरू हो चुकी है. कंपनी फिलहाल प्रोडक्शन को तेजी से स्केल कर रही है और टारगेट है कि अगले 3–4 महीनों में 50,000 यूनिट्स हर महीने बनाए जाएं. यह डील Pavna की OEM क्लाइंट्स के साथ संबंधों को और मजबूत करती है और यह इसकी प्रोडक्शन क्वालिटी व समयबद्ध सप्लाई की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
कंपनी की वैश्विक उपस्थिति
1994 में Pavna Locks Limited के रूप में शुरुआत करने वाली यह कंपनी आज ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मिशन-क्रिटिकल कंपोनेंट्स जैसे कि इग्निशन स्विच, फ्यूल टैंक कैप और ऑयल पंप का भरोसेमंद निर्माता बन चुकी है. Pavna के ग्राहक Bajaj, TVS, Honda, Mahindra, Royal Enfield, Ashok Leyland जैसे दिग्गज ब्रांड हैं. Pavna की उपस्थिति अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी है, जहां यह इटली, श्रीलंका, इंडोनेशिया, सूडान, अमेरिका और बांग्लादेश जैसे देशों को निर्यात करता है. कंपनी ने Sunworld Moto Industrial Co. के साथ मिलकर भी कई सफल साझेदारियां की हैं.
Jewar Airport के पास जमीन खरीदी
कंपनी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में तेजी से विकसित हो रहे Jewar Airport के पास लगभग 4.64 एकड़ जमीन का अधिग्रहण भी किया है. यह भूमि कंपनी की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वह अपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को विस्तार देना चाहती है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर स्वप्निल जैन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह जमीन हमारे लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम है क्योंकि Jewar एयरपोर्ट भविष्य में एक बड़ा इंडस्ट्रियल और लॉजिस्टिक्स हब बनने जा रहा है.” उन्होंने बताया कि इस लोकेशन से बेहतर कनेक्टिविटी, OEM क्लस्टर्स की नज़दीकी और कुशल मानव संसाधन की उपलब्धता मिलती है, जो Pavna की ग्रोथ और क्वालिटी मैन्युफैक्चरिंग के लक्ष्य में मदद करेगी.
ये भी पढ़ें- इस स्टॉक ने दिया 10100 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न, एक लाख का निवेश बना 1 करोड़
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.