स्‍टॉक स्प्लिट से पहले 20 रुपये से सस्‍ते इस शेयर ने पकड़ी रफ्तार, लगा अपर सर्किट, 6 महीने में दिया 139% रिटर्न

पेनी स्‍टॉक ब्लूगॉड एंटरटेनमेंट लिमिटेड आजकल सुर्खियों में है. दरअसल कंपनी 16 जुलाई को बोर्ड मीटिंग करने वाली है, इसमें स्‍टॉक स्प्लिट समेत कई अहम मसलों पर चर्चा की जाएगी. ऐसे में इसके शेयरों में अभी से हलचल देखने को मिल रही है, इसने बीते कुछ महीनों से धांसू रिटर्न दिया है

पैनी स्टॉक Image Credit: money9live.com

Penny Stock Bluegod Entertainment Share Price: शेयर बाजार में आजकल पेनी स्‍टॉक ब्लूगॉड एंटरटेनमेंट लिमिटेड का जलवा चल रहा है. बीते 6 महीनों में इसके शेयरों ने निवेशकों को अच्‍छा रिटर्न दिया है. 14 जुलाई को इसके शेयरों में दोबारा हलचल देखने को मिली. दरअसल कंपनी ने ऐलान किया है कि 16 जुलाई, 2025 को होने वाली बोर्ड मीटिंग में कई अहम फैसले लिए जाएंगे. जिसमें स्‍टॉक स्प्लिट भी शामिल है. मीटिंग से पहले ही इस स्‍टॉक ने रफ्तार पकड़ ली और सोमवार को इसके शेयरों में अपर सर्किट लगा.

20 रुपये से सस्‍ता ये शेयर निवेशकों का ध्‍यान अपनी ओर खींच रहा है. ब्लूगॉड एंटरटेनमेंट के शेयरों ने सोमवार को 2 फीसदी का अपर सर्किट छूआ और यह 17.80 रुपये से बढ़कर 18.15 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. इसी के साथ इसने अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया. कंपनी का मार्केट कैप 99.92 करोड़ रुपये है. कंपनी के शेयरों में ये उछाल कंपनी की बोर्ड मीटिंग के चलते आया है. मीटिंग में कंपनी के इक्विटी शेयरों का सब-डिवीजन यानी स्टॉक स्प्लिट को अंतिम रूप दिया जा सकता है. इसके अलावा, मीटिंग में अन्य महत्वपूर्ण मामलों पर भी चर्चा हो सकती है.

दे चुका है मल्‍टीबैगर रिटर्न

पेनी स्‍टॉक ब्लूगॉड एंटरटेनमेंट निवेशकों को मल्‍टीबैगर रिटर्न दे चुका है. ये अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 5.62 रुपये से बढ़कर शानदार रिटर्न दिया है. अभी इसके शेयर की कीमत 18.15 रुपये है. एक महीने में इसके शेयर 51 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुके हैं, वहीं 6 महीने में इसने 139 फीसदी, एक साल में 17 फीसदी और 5 साल में 295 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया है.

क्‍या करती हैं कंपनी?

ब्लूगॉड एंटरटेनमेंट 2010 में इंद्रा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम से शुरू हुई यह कंपनी पहले फर्टिलाइजर और पॉलिमर के बिजनेस में थी, लेकिन 5 सितंबर, 2024 को इसका नाम बदलकर ब्लूगॉड एंटरटेनमेंट लिमिटेड कर दिया गया. यह फिल्मों और मनोरंजन की चमक-दमक वाली दुनिया में कदम रख चुकी है.

यह भी पढ़ें: रिटर्न की बाप है ये चिप कंपनी, 5 साल में दे चुकी है 7000% से ज्‍यादा रिटर्न, इन 2 स्‍टॉक्स का भी ऑर्डर बुक दमदार

राइट्स इश्‍यू से जुटाई थी रकम

हाल ही में, कंपनी ने 15:2 के राइट्स इश्यू रेशियो के साथ 48.57 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें 4,85,78,025 इक्विटी शेयर 10 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर जारी किए गए थे. यह राइट्स इश्यू 23 मई से 6 जून, 2025 तक चला, और रिकॉर्ड डेट 15 मई, 2025 थी. इस इश्यू के बाद कंपनी के कुल इक्विटी शेयर बढ़कर 55,05,50,95 हो गए हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.