रिटर्न की बाप है ये चिप कंपनी, 5 साल में दे चुकी है 7000% से ज्‍यादा रिटर्न, इन 2 स्‍टॉक्स का भी ऑर्डर बुक दमदार

सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनियों को भारत सरकार बढ़ावा दे रही है. ऐसे में इन कंपनियों की ग्रोथ बढ़ रही है. ऑर्डर बुक के लिहाज से भी ये कंपनियां मजबूत हैं. अगर रिटर्न की बात करें तो लंबे समय की अवधि में इन्‍होंने निवेशकों को धांसू रिटर्न दिए हैं. आज हम आपको 3 ऐसी कंपनियों के बारे में बताएंगे, जिनका ऑर्डर बुक दमदार है.

इन सेमीकंडक्‍टर स्‍टॉक्‍स का ऑर्डर बुक है दमदार Image Credit: money9

Semiconductor Stocks: भारत अब सिर्फ सेमीकंडक्टर चिप का इंपोर्टर बनकर नहीं, बल्कि इस सेक्‍टर का ग्लोबल लीडर बनने की राह पर है. यही वजह है कि सरकार स्मार्टफोन, लैपटॉप, कार, टीवी से लेकर वॉशिंग मशीन जैसे हर आधुनिक डिवाइस में इस्‍तेमाल होने वाले सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनियों को बढ़ावा दे रही है. सरकार के इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (ISM) के तहत टाटा, माइक्रॉन, फॉक्सकॉन जैसे बड़े खिलाड़ियों के साथ, देश में नई चिप फैक्ट्रियां और टेस्टिंग यूनिट्स तेजी से तैयार हो रही हैं. ऐसे में आज हम आपको 3 ऐसी कंपनियों के बारे में बताएंगे, जो सेमीकंडक्‍टर की रेस में आगे बढ़ती दिखाई दे रही हैं. इनका ऑर्डर बुक दमदार है, साथ ही कुछ ने शानदार रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल भी बनाया है, तो कौन-सी हैं वो कंपनियां आइए नजर डालते हैं.

CG Power & Inds

मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी CG Power, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स की सब्सिडियरी है. यह बिजली और इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस प्रोवाइड करती है.ये सेमीकंडक्‍टर चिप निर्माण में भी एंट्री ले रही है. इसे ISM के तहत इसे 35.01 बिलियन रुपये की सब्सिडी मिली है. इक्विटी मास्‍टर के मुताबिक FY25 में इसका ऑर्डर बुक 106.31 बिलियन रुपये यानी 10,631 करोड़ रुपये रहा, जिसमें लगभग 66% की वृद्धि दर्ज की गई है. कंपनी जापान की रेनेसस इलेक्ट्रॉनिक्स और थाईलैंड की स्टार्स माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक के साथ गुजरात के सानंद में 76 बिलियन रुपये की लागत से ATMP यानी असेंबली, टेस्टिंग, मार्किंग, पैकेजिंग यूनिट बना रही है. इसका मिनी फैक्ट्री निर्माण शुरू हो चुका है और FY26 से प्रोडक्‍शन शुरू होने की उम्‍मीद है.

वित्तीय प्रदर्शन

विवरणआंकड़े
5 साल की आय वृद्धि (CAGR)14.2%
5 साल का औसत RoE32.7%
5 साल का औसत RoCE85.2%
FY25 आय99.09 बिलियन रुपये (23% वृद्धि)
FY25 नेट प्रॉफिट9.73 बिलियन रुपये (31.8% कमी)
FY25 नेट प्रॉफिट मार्जिन9.8%

शेयरों ने कितना दिया रिटर्न?

CG Power & Inds के शेयर अभी 1.23% की बढ़त के साथ करीब 675 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. अगर इसके पिछले प्रदर्शन की बात करें तो Groww के मुताबिक इसके शेयरों ने तीन साल में 235 फीसदी तो 5 साल में 7897 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है.

Kaynes Technology

Kaynes Technology भारत की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी जो IoT सॉल्यूशंस में माहिर है. ISM 1.0 के तहत यह चार OSAT यूनिट्स बनाने वाली कंपनियों में से एक है. इसकी सहायक कंपनी Kaynes Semicon गुजरात के सानंद में 33 बिलियन रुपये की लागत से हाई-कैपेसिटी OSAT फैसिलिटी बना रही है, जिसका निर्माण 2025 के अंत तक पूरा होने की उम्‍मीद है. कंपनी के मुताबिक पहला चिप प्रोडक्‍शन FY26 की तीसरी तिमाही में शुरू होगा, और चौथी तिमाही में कमर्शियल लेवल पर उतारा जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने ओमान के मस्कट में अपना पहला ओवरसीज चिप डिजाइन सेंटर भी खोला है, जो चिप डिजाइन और ट्रेनिंग पर फोकस करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक FY25 में इसका ऑर्डर बुक ₹6,596.9 रुपये दर्ज किया गया है, इसमें 60.3% की वृद्धि हुई है.

वित्तीय प्रदर्शन

विवरणआंकड़े
5 साल की आय वृद्धि (CAGR)37.7%
5 साल की नेट प्रॉफिट वृद्धि (CAGR)79.9%
FY25 आय27.22 बिलियन रुपये (51% वृद्धि)
FY25 नेट प्रॉफिट2.93 बिलियन रुपये (60.1% वृद्धि)
FY25 EBITDA मार्जिन15.1%
FY25 नेट प्रॉफिट मार्जिन10.8%

यह भी पढ़ें: इस रेलवे कंपनी के शेयरों में दिख सकती है हलचल, 362700000 का मिला ऑर्डर, 5 साल में दे चुका है 525% तक रिटर्न

शेयरों ने कितना दिया रिटर्न?

Kaynes Technology India के शेयर इस समय 6041 रुपये पर है. ग्रो के मुताबिक 3 साल में इसने 674 पुीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल में इसने करीब 700 फीसदी का रिटर्न दिया है.

HCL Technologies

HCL टेक्नोलॉजीज एक टेक दिग्‍गाज कंपनी है, जो इंजीनियरिंग, क्लाउड और AI के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही है. सेमीकंडक्टर स्पेस में यह कंपनी 24 साल से ज्यादा समय से काम कर रही है और इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) निर्माण के हर चरण में आगे बढ़ रही है. यह टॉप 10 OEMs में से 6 के साथ साझेदारी करती है. इक्विटी मास्‍टर के मुताबिक FY25 के अंत में कंपनी का ऑर्डर बुक 9.27 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 77,600 करोड़ रुपये) था, जिसमें आखिरी तिमाही में 3 बिलियन डॉलर के नए ऑर्डर शामिल हैं.

मई 2025 में यूपी के जेवर में HCL ग्रुप और फॉक्सकॉन की नई सेमीकंडक्टर फैक्ट्री को मंजूरी मिली है, जिसमें 37 बिलियन रुपये का निवेश होगा. यह प्लांट डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स का उत्पादन करेगा, जो मोबाइल, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल और अन्य डिवाइसेज में इस्तेमाल होंगे.

वित्तीय प्रदर्शन

विवरणआंकड़े
5 साल की आय वृद्धि (CAGR)12.7%
5 साल की नेट प्रॉफिट वृद्धि (CAGR)9.2%
FY25 आय1,170.55 बिलियन रुपये (6.5% वृद्धि)
FY25 नेट प्रॉफिट173.99 बिलियन रुपये (10.75% वृद्धि)
5 साल का औसत RoE21.6%
5 साल का औसत RoCE27.8%

शेयरों ने कितना दिया रिटर्न?

HCL Technologies के शेयर अभी 1616 रुपये पर है. इसके पिछले प्रदर्शन की बात करें तो बीते 3 साल में इसने 34 फीसदी तक और 5 साल में 167 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.