रॉकेट बना ये स्टॉक! मिला बड़ा एक्सपोर्ट ऑर्डर, कंपनी घटा रही कर्ज; शेयर भाव ₹100 से कम
इंडोबेल इंसुलेशंस का शेयर 24 नवंबर को इंट्राडे में करीब 2.6 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा था. हालांकि पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 13.7 प्रतिशत टूटा है और पिछले तीन महीने में यह 42.49 प्रतिशत गिर चुका है. एक्सपोर्ट ऑर्डर की घोषणा के बाद स्टॉक में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ गयी और वॉल्यूम भी मजबूत दिखा. इसके अलावा कंपनी ने अपने कर्ज को काफी हद तक घटाया है.
इंसुलेशन प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Indobell Insulations 24 नवंबर को बाजार में छा गयी. कंपनी के शेयर्स में तेजी इसलिए देखी गयी क्योंकि इसे पोलैंड की GE Electric, वारसॉ से 57,000 डॉलर का नया एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है. खबर के बाद स्टॉक में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 44.5 करोड़ रुपये है और आज बीएसई पर शेयर 73.74 रुपये के इंट्राडे हाई तक चढ़ गया, जो प्रीवियस क्लोजिंग प्राइस 69.8 रुपये से करीब 6.8 प्रतिशत ज्यादा है. एक्सपोर्ट ऑर्डर की घोषणा के बाद स्टॉक में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ गयी और वॉल्यूम भी मजबूत दिखा. इसके अलावा कंपनी ने अपने कर्ज को काफी हद तक घटाया है.
क्या है नई डील
सोमवार को कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे पोलैंड की GE Electric, वारसॉ से कुल 57,000 डॉलर का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर डायरेक्ट लेबर वर्क के लिए है और इसे जनवरी 2026 तक पूरा किया जाना है. कंपनी ने यह भी साफ किया कि इस कॉन्ट्रैक्ट में न प्रमोटर और न ही कोई रिलेटेड पार्टी जुड़ी है. यह पूरी तरह इंटरनेशनल एक्सपोर्ट कॉन्ट्रैक्ट है.

वित्तीय स्थिति
कंपनी का प्रदर्शन इस साल बेहतर रहा है. H1FY26 में कंपनी की आय 26 प्रतिशत बढ़कर 700.4 लाख रुपये रही, जबकि H1FY25 में यह 554.3 लाख रुपये थी. नेट प्रॉफिट भी 13 प्रतिशत बढ़कर 47.93 लाख रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 42.39 लाख रुपये था. इसके अलावा कंपनी ने अपने कर्ज को काफी हद तक घटाया है और 57.5 प्रतिशत का शानदार डिविडेंड पेआउट रेशियो बनाए रखा है. पिछले 3 साल में कंपनी का प्रॉफिट CAGR 144 प्रतिशत रहा है, जो मजबूत ग्रोथ है.
कंपनी के बारे में
कोलकाता स्थित इंडोबेल इंसुलेशंस 1972 में बनी और ग्रैन्युलेटेड व नोड्युलेटेड रॉकवूल की पूर्वी भारत की प्रमुख निर्माता है. यह देश में बड़ी थर्मल इन्सुलेशन कॉन्ट्रैक्टर कंपनियों में से एक है. स्प्रे इन्सुलेशन तकनीक में यह अग्रणी मानी जाती है और एक्सपोर्ट क्वालिटी रॉकवूल बनाने के लिए जानी जाती है.
इसे भी पढ़ें- NSDL vs CDSL: दोनों में कौन कराएगा ज्यादा कमाई! डिविडेंड और रिटर्न में कौन सबसे पावरफुल शेयर
स्टॉक पर नजर
इंडोबेल इंसुलेशंस का शेयर 24 नवंबर को इंट्राडे में करीब 2.6 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा था. हालांकि पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 13.7 प्रतिशत टूटा है और पिछले तीन महीने में यह 42.49 प्रतिशत गिर चुका है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
18 गुना ज्यादा वॉल्यूम, शेयरों में तूफानी रफ्तार; FIIs का तगड़ा दांव, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा स्टॉक!
गोली की रफ्तार से भाग रहा शेयर, कर्ज लगभग जीरो, भाव ₹20 से कम; अब कंपनी करेगी अमेरिकी में निवेश!
Diamond Power, HUDCO, Surya Roshni समेत इन शेयरों में आज दिखेगा तगड़ा एक्शन, रखें नजर!
