Penny Stock: 50 रुपये से कम कीमत वाले इस स्टॉक ने 5 साल में 1 लाख को बनाया 2.9 करोड़, फिर उछले शेयर

भारतीय शेयर मार्केट का मिजाज पिछले कुछ दिनों से बेहतर है. मार्केट में थोड़ी हरियाली आई है. वहीं बात अगर पेनी स्टॉक की करें तो एक कंपनी ने पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों को खूब फायदा पुहंचाया है. आइए जानते हैं उसके बारे में.

इस पेनी स्टॉक का धमाल Image Credit: @Tv9

Penny Stock Hazoor Multi Projects: भारतीय शेयर मार्केट पिछले कुछ महीनों से निवेशकों के पैसों का खूब नुकसान किया. लेकिन मार्केट वापस अपने पेस में आ रही है. हालांकि आज, 1 अप्रैल को सेंसेक्स में फिर से गिरावट आई है. इन सभी के बीच, एक स्मॉल कैप पेनी स्टॉक है जिसका नाम Hazoor Multi Projects है. 3 दिनों की बंदी के बाद 1 अप्रैल को जब मार्केट खुला, हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर में 5 फीसदी की बढ़ोतरी आई जिसके बाद उसकी कीमत 44.99 रुपये पर पहुंच गई. अचानक से आई इस तेजी का मुख्य कारण यूके में स्थित हजूर मल्टी की सब्सिडियरी शिपिंग कंपनी स्क्वायर पोर्ट शिपयार्ड को मिला ऑर्डर है.

कंपनी ने क्या कहा?

31 मार्च को जारी एक रिलीज में कंपनी ने कहा, “महाराष्ट्र की समुद्री कैपेसिटी को बढ़ावा देने के लिए कोंकण क्षेत्र के दाभोल के मुख्य क्षेत्र में स्थित एक शिपयार्ड ने अहम स्टील कटिंग फंक्शन आयोजित करके ऑपरेशन शुरू कर दिया.” कंपनी ने आगे लिखा कि भारत में जहाज निर्माण और मरम्मत की बिजनेस की अपार संभावनाएं हैं, हालांकि इसकी पूरी क्षमता का इस्तेमाल काफी कम किया जाता है. भारत सरकार ने 2025-26 के वित्तीय बजट में अपने हालिया आवंटन के जरिये इस क्षेत्र को बढ़ावा दिया है.

क्या है शेयरों के हाल?

1 अप्रैल को BSE पर कंपनी के शेयर 3.92 फीसदी की बढ़त के साथ 43.50 रुपये पर बंद हुआ. यानी इस दौरान कंपनी के निवेशकों को प्रति शेयर 1.64 रुपये का प्रॉफिट हुआ. स्मॉल कैप वाली इस पेनी स्टॉक कंपनी ने पिछले पांच सालों में दमदार रिटर्न दिया है. कंपनी ने इस दौरान 28,966.67 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ अपने लॉन्ग टर्म निवेशकों को वाकई मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. रिटर्न के आधार पर अगर हिसाब लगाए तो अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश किया होता तब उसकी वैल्यू आज 2.9 करोड़ रुपये हो सकता था. हालांकि पिछले कुछ दिनों से कंपनी के शेयर में उतार चढ़ाव जारी है.

Latest Stories

Nifty IT ने पूरे किए प्राइमरी और सेकेंडरी करेक्शन, क्या 2027 तक 51,500 की ओर बढ़ेगा? Emkay ने दिया बुलिश आउटलुक

Closing Bell: 2026 के पहले दिन फ्लैट बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स टूटा और निफ्टी हरे निशान में बंद; इन शेयरों में रही तेजी

IREDA के शेयर का क्या है फ्यूचर, स्टॉक में आने वाली है अभी और गिरावट? आपने खरीदा है, तो इतने पर लगाएं स्टॉपलॉस

रिन्यूएबल, सिविल और ट्रांसमिशन बिजनेस से मिला ₹1050 करोड़ का ऑर्डर, लंबे दबाव के बाद KEC International के शेयरों में रिकवरी

साल के पहले दिन इस शेयर ने दिखाया दम, लगा अपर सर्किट, भाव ₹5 से कम; TVS मोटर-अडानी ग्रुप हैं क्लाइंट

एक दिन में 15% उछला! टेक्नोलॉजी विस्तार और नए सेक्टर फोकस से चमका यह पावर शेयर, FII बढ़ा रहे हिस्सेदारी