10 रुपये के इस Penny Stock में दिखी तूफानी तेजी, 10 फीसदी से ज्यादा उछला, कंपनी बांटेगी 20 पर एक शेयर फ्री
पेनी स्टॉक Jonjua Overseas के शेयरों में लगातार दो दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है, शुक्रवार को भी इसमें गजब का उछाल आया. जिससे शेयर 10 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए. तो क्या है शेयरों में आई तेजी की वजह, निवेशकों को कैसे हुआ फायदा, यहां चेक करें पूरी डिटेल.

Penny Stock Jonjua Overseas: पंजाब की मल्टी-सेक्टर कंपनी जोनजुआ ओवरसीज लिमिटेड के शेयर इन-दिनों काफी सुर्खियों में हैं. लगातार दो दिनों से इसमें तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को भी इसके शेयर रॉकेट बन गए. इसमें 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली. जिससे 10 रुपये का ये छोटू शेयर उछलकर 11.17 रुपये पर पहुंच गया, जबकि आज का इंट्रा डे हाई 12.13 रुपये दर्ज किया गया है. वहीं गुरुवार को भी कंपनी के शेयर 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 10.11 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव 10 रुपये से ज्यादा है. जबकि दिन के दौरान शेयर ने 10.40 रुपये की ऊंचाई को छुआ था.
क्यों आई शेयरों की कीमतों में तेजी?
जोनजुआ ओवरसीज के शेयरों में आई इस तेजी के पीछे कई वजह है. दरअसल कंपनी ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल में बढ़ोतरी करेगी, साथ ही बोनस शेयर भी बांटेगी. ऐसे में निवेशकों का भरोसा कंपनी के लिए बढ़ा है. कंपनी ने जानकारी दी कि निदेशक मंडल ने अपने ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल् को 24.95 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 49.95 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दी है. इसके लिए कंपनी के मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन में संशोधन किया जाएगा. इस फैसले के जरिए कंपनी अपना विस्तार करेगी.
शेरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा
कंपनी ने शेयरधारकों बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है. इसके लिए बोर्ड ने 1:20 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया है. यानी, हर 20 शेयरों पर एक बोनस इक्विटी शेयर दिया जाएगा, जिसकी फेस वैल्य 10 रुपये है. इसके तहत 11,54,607 नए इक्विटी शेयर जारी होंगे, जिससे कंपनी की कुल शेयर कैपिटल 23.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 24.24 करोड़ रुपये हो जाएगी. इस बोनस इश्यू की कीमत 1.15 करोड़ रुपये है, जिसे कंपनी अपने 542.70 लाख रुपये के फ्री रिजर्व्स से फंड करेगी. बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई 2025 तय की गई है.
शेयरों का प्रदर्शन
जोनजुआ ओवरसीज के शेयर ने अपने 52-सप्ताह के लो लेवल 8 रुपये से 26.4 फीसदी की छलांग लगाई है. इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 13.50 रुपये है. इसके शेयरों ने एक साल में 10 फीसदी से ज्यादा और 3 साल में 35 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: NSDL IPO की एंट्री से पहले 20 फीसदी का झटका, निवेशकों ने बनाई दूरी, जानें क्यों हुआ ऐसा
क्या है कंपनी का काम?
जोनजुआ ओवरसीज लिमिटेड एक मल्टी सेक्टर कंपनी है, जो सेवा निर्यात, कॉर्पोरेट सलाहकार सेवाएं, कृषि, और मुद्रित किताबों की बिक्री जैसे क्षेत्रों में सेवाए देती है. कंपनी की सर्विसेज में निर्यात, किताबों की छपाई, कृषि उत्पाद, और घरेलू सेवाएं शामिल हैं. इसकी स्थापना 1993 में हुई थी. इसका मार्केट कैप 24 करोड़ रुपये है, और वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 (FY24) और (H1FY25) में सकारात्मक नतीजे दर्ज किए हैं. खास बात यह है कि कंपनी पर कोई बैंक कर्ज नहीं है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें
Latest Stories

रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है ‘स्टॉक स्प्लिट’, 5 साल में 733.22 फीसदी रिटर्न; जुलाई की ये तारीख अहम

5 साल में 1287% रिटर्न, इस मल्टीबैगर ने कराई शानदार कमाई; अब SBI ने किया एक्जिट

6 साल बाद ‘डिफॉल्ट’ से बाहर आई अनिल अंबानी की ये कंपनी, क्रेडिट रेटिंग सुधरी; सोमवार को शेयरों में दिखेगी हलचल
