एक हफ्ते में दनादन रैली, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर; 71% छूट पर मिल रहा स्टॉक! भाव ₹15 से कम

इस शेयर ने एक लंबी गिरावट की मार को झेला है. हालांकि पिछले एक हफ्ते में दनादन रैली देखने को मिली है. इस पर कर्ज भी ज्यादा नहीं है. शेयर अपने एक साल के हाई से 71 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. बीते एक हफ्ते में शेयर 21 फीसदी चढ़ चुके हैं.

लगातार भाग रहा शेयर. Image Credit: Canva

Penny Stock: Osia Hyper Retail का शेयर सोमवार के ट्रेडिंग सत्र में निवेशकों की नजर में रहेगा. कंपनी ने शनिवार को कुछ बड़े फैसले घोषित किए हैं. शुक्रवार को शेयर 4.95 फीसदी उछलकर 14.41 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में यह शेयर 21.40 फीसदी तक चढ़ चुका है. शेयर अपने एक साल के हाई से 71 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. बीते एक हफ्ते में शेयर 21 फीसदी चढ़ चुके हैं. जनवरी 2024 में शेयर 71 रुपये के करीब कामकाज कर रहा है. कंपनी पर हल्का कर्ज है.

कंपनी के बड़े ऐलान

सोर्स-NSE

ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल बढ़ाना

कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दी है. इसके लिए शेयरधारकों और नियामक संस्थाओं से मंजूरी लेनी होगी.

QIP और प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट से फंड जुटाना

कंपनी ने Qualified Institutions Placement (QIP) के जरिए 200 करोड़ रुपये तक जुटाने का फैसला किया है. इसके अलावा, प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट से भी 100 करोड़ रुपये तक जुटाए जाएंगे.

कन्वर्टिबल वारंट जारी करना

कंपनी ने कहा कि वह 350 करोड़ रुपये तक के कन्वर्टिबल वारंट भी प्रेफरेंशियल बेसिस पर जारी करेगी. यह प्रक्रिया SEBI के नियमों और कंपनी अधिनियम 2013 के तहत की जाएगी.

EGM की घोषणा

कंपनी ने यह भी बताया कि उसकी Extra Ordinary General Meeting (EGM) 22 सितंबर 2025 को अहमदाबाद (गुजरात) स्थित उसके रजिस्टर्ड ऑफिस में होगी.

इसे भी पढ़ें- रेलवे मालगाड़ियों से जुड़ी कंपनी के शेयरों में लगी आग, मिला ₹103 का ऑर्डर, डिविडेंड हिस्ट्री शानदार

Osia Hyper Retail के शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- रेलवे मालगाड़ियों से जुड़ी कंपनी के शेयरों में लगी आग, मिला ₹103 का ऑर्डर, डिविडेंड हिस्ट्री शानदार

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

ऑर्डर्स की बरसात! इस रेलवे कंपनी को मिल रहा खूब काम, 8 में से 7 ब्रोकरेज ने भी कहा ‘खरीदें’; आपने लगाया दांव?

पूरी फिल्मी है सेबी के शिकंजे में आए अवधूत साठे की कहानी, फीस से सालाना 200 करोड़ की कमाई!

इस छुटकू स्टॉक को रेलवे से मिले 1.73 करोड़ के 3 नए प्रोजेक्ट्स, 5 साल में दे चुका है 6900% रिटर्न; देखें डिटेल्स

1 महीने में 37% की तेजी, ₹383 करोड़ मार्केट कैप वाली इस कंपनी को अब मिला ₹100 करोड़ का ऑर्डर; जानें डिटेल्स

Closing Bell: निफ्टी 24950 के ऊपर और सेंसेक्स 329 अंकों की बढ़त के साथ बंद, IT शेयर चमके; इन स्टॉक्स में रही गिरावट

चीन से दूरी बना भारत आ रही अमेरिकी कंपनियां, $700 मिलियन कमाई का मौका; Jefferies ने कहा- खरीदो ये शेयर, बेचो इन्हें