कंपनी की एक घोषणा और रॉकेट की तरह उड़ गया 10 रुपये से कम का ये छुटकू शेयर, एक दिन में 13% उछला
रियल एस्टेट कंपनी Vivid Mercantile के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली, इसकी वजह कंपनी के दमदार वित्तीय नतीजे हैं. कंपनी के रेवेन्यू से लेकर दूसरी चीजों में भी बढ़त दर्ज की है. इससे निवेशकों का भरोसा कंपनी के लिए बढ़ा है.
Penny Stock Vivid Mercantile: रियल एस्टेट कंपनी Vivid Mercantile लिमिटेड इन दिनों निवेशकों की नजरों में है. इसके शेयरों में 13 अक्टूबर यानी आज जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इसके शेयर 13 फीसदी तक उछल गए, जिससे शेयर की कीमत बढ़कर 6.25 रुपये पर पहुंच गई. शेयरों में आई इस तेजी की वजह कंपनी के मजबूत वित्तीय नतीजे हैं.
इसके Q2 FY26 के शानदार नतीजों के बाद Vivid Mercantile के शेयर रॉकेट की तरह उड़ते नजर आए. 10 रुपये से कम के इस पेनी स्टॉक पर निवेशकों ने जमकर दांव लगाया. नतीजतन शेयरों ने सोमवार को जोरदार छलांग लगाई. सुबह 11:42 बजे तक कंपनी के शेयर 9 फीसदी की तेजी के साथ 6.01 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए.
ऑल टाइम हाई से 42.24% नीचे
55 करोड़ रुपये की मार्केट कैप वाले Vivid Mercantile के शेयरों ने सोमवार को दिन का हाई 6.25 रुपये छुआ, जो पिछले बंद भाव 5.51 रुपये से 13% ऊपर है. पिछले पांच सालों में स्टॉक ने 81% का रिटर्न दिया है. हालांकि इसका ऑल टाइम हाई 10.82 रुपये है, यानी ये अभी ये अपने हाई से 42.24% नीचे ट्रेड कर रहा है.
रेवेन्यू और प्रॉफिट में उछाल
Vivid Mercantile ने Q2 FY26 में जबरदस्त प्रदर्शन किया. कंपनी का रेवेन्यू 1.37 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो Q2 FY25 में महज 0.33 करोड़ था, यानी इसमें 316% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. वहीं YoY यह ग्रोथ कंपनी की रिकवरी स्टोरी को बूस्ट दे रही है. नेट प्रॉफिट भी 265% उछलकर 91.24 लाख रुपये हो गया, जो पिछले साल के 25 लाख से कहीं ज्यादा है.
कंपनी का कारोबार
1994 में स्थापित Vivid Mercantile अहमदाबाद में स्थित एक डायवर्सिफाइड फर्म है. इसका एक-तिहाई बिजनेस रियल एस्टेट से आता है. बाकी दो-तिहाई हिस्सा ट्रेडिंग और प्रिंटिंग से कमाती है. कंपनी जनरल ट्रेडर के रूप में दालें, गारमेंट्स, मेटल्स भी खरीद-बेचती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.