इस मल्टीबैगर को भारत के रक्षा मंत्रालय से फिर मिला कांट्रैक्ट, बनाएगी ड्रोन, अमेरिकी डिफेंस विभाग भी क्लाइंट
भारत में एक डिफेंस टेक कंपनी ने अपने प्रोडक्ट और तकनीक से सुरक्षा क्षेत्र में हलचल मचा दी है. पिछले कुछ सालों में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. अब यह कंपनी सीमा सुरक्षा और आधुनिक खतरे से निपटने के लिए तैयार है.

देश की डिफेंस टेक्नोलॉजी में भारत के खिलाड़ियों की पकड़ मजबूत होती जा रही है. इसी कड़ी में Zen Technologies Limited (Zen) ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. कंपनी को भारतीय रक्षा मंत्रालय से लगभग 37 करोड़ रुपये के एंटी-ड्रोन सिस्टम (Anti-Drone Systems) का आदेश मिला है. यह सिस्टम “Hard Kill” तकनीक से लैस है, जो दुश्मन ड्रोन को पूरी तरह नष्ट करने की क्षमता रखता है. इस तरह की तकनीक Zen को वैश्विक स्तर पर प्रभावी काउंटर-ड्रोन समाधान पेश करने में सक्षम बनाती है.
आदेश और तकनीकी विशेषताएं
इस नए आदेश के तहत Zen के एंटी-ड्रोन सिस्टम्स सीमा क्षेत्रों और महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चरल एरिया में बढ़ते UAV खतरे का मुकाबला करने के लिए तैनात किए जाएंगे. कंपनी के सिस्टम्स में एडवांस सेंसर फ्यूजन, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर और कीनेटिक प्रतिक्रिया तंत्र शामिल हैं, जो खतरे का पता लगाने, ट्रैक करने और उसे निष्क्रिय करने की कैपेसिटी रखते हैं. यह अनुबंध अगले 12 महीनों में पूरा किया जाएगा, जो इसकी रणनीतिक आवश्यकता और आपातकालीन तैनाती की महत्ता को दिखाता है.
कंपनी का परिचय
Zen Technologies Limited रक्षा प्रशिक्षण और एंटी-ड्रोन समाधानों में अग्रणी कंपनी है. 30 वर्षों के अनुभव के साथ, कंपनी का R&D केंद्र हैदराबाद में स्थित है और इसे भारतीय सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है. Zen ने अब तक 172 से अधिक पेटेंट के लिए आवेदन किया है और 1000 से ज्यादा ट्रेनिंग सिस्टम विश्वभर में भेजी हैं. इसके ग्राहक रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, अमेरिकी सेना और रक्षा विभाग जैसे महत्वपूर्ण संस्थान हैं. कंपनी अपने प्रोडक्ट और ट्रेनिंग प्रोग्राम को लगातार उभरते खतरों के अनुसार अपडेट करती रहती है.
वित्तीय स्थिति और शेयर प्रदर्शन
Zen का बाजार पूंजीकरण 12,000 करोड़ रुपये से अधिक है. कंपनी की स्टॉक कीमत ने पिछले तीन वर्षों में 100 प्रतिशत का CAGR दिया है. शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर 946.65 रुपये से 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है. पिछले तीन वर्षों में यह शेयर 610 प्रतिशत और पांच वर्षों में 1,530 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. जून 2025 तक कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 754 करोड़ रुपये है, जो भविष्य में और भी मजबूत विकास का संकेत देता है.
यह भी पढ़ें: इस PSU का धमाकेदार एक्सपेंशन प्लान शुरू, अब मुनाफे की सुनामी लाएगा शेयर; एक्सपर्ट्स ने भी लगा दिया ‘BUY’ ठप्पा
Zen Technologies का यह नया आदेश न केवल कंपनी की तकनीकी ताकत को दिखाता है, बल्कि यह भारत की सीमा सुरक्षा और आधुनिक ड्रोन खतरे से निपटने की क्षमता को भी बढ़ाने वाला कदम है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इस महारत्न कंपनी में LIC ने बढ़ा दी अपनी हिस्सेदारी, खरीद डाले इतने शेयर, जानें- कितना हुआ स्टेक

दो हफ्ते में 2 ऑर्डर! रिन्यूएबल सेक्टर की इस कंपनी को इंडियन रेलवे से मिला काम, 5 साल में 5485% चढ़ा भाव

MCX सोने-चांदी की तेजी पर सवार, HDFC Securities ने कहा- ‘Buy’, बताया अभी 11% और भागेगा स्टॉक
