Groww-Zerodha जैसी ब्रोकरेज फर्म को 26 लाख ग्राहकों ने कहा बाय-बाय, टॉप कंपनियों को सबसे ज्यादा नुकसान, देखें लिस्ट

सितंबर 2025 तिमाही में भारतीय डिस्काउंट ब्रोकरेज कंपनियों ने एक्टिव यूजर की भारी गिरावट देखी. टॉप प्लेटफॉर्म्स Groww, Zerodha, Angel One और Upstox ने मिलकर लगभग 19 लाख ग्राहक खोए. शेयर बाजार में मंदी और निवेशकों के उत्साह में कमी इस गिरावट के प्रमुख कारण रहे. हालांकि, कुछ फर्मों जैसे पेटीएम मनी ने इस दौरान ग्राहक बढ़ाने में सफलता पाई.

Discount brokerages face decline in clients: Image Credit: Canva/ Money9

Discount brokerages face decline in clients: सितंबर 2025 तिमाही में भारत की प्रमुख डिस्काउंट ब्रोकरेज कंपनियों ने एक्टिव यूजर की संख्या में तेज गिरावट देखी है. इस तिमाही में कुल 26 लाख से ज्यादा ग्राहक ने इन प्लेटफॉर्म को छोड़ा है. इनमें से 75 फीसदी नुकसान टॉप चार प्लेटफॉर्म्स- Groww, Zerodha, Angel One और Upstox से हुआ. यह तिमाही पूरे साल के नौ महीनों में खोए 50 लाख ग्राहकों का लगभग आधा हिस्सा है. हालांकि कुछ ब्रोकरेज फर्म ने नए ग्राहक जोड़े भी हैं.

टॉप ब्रोकरों को सबसे ज्यादा नुकसान

भारत की सबसे बड़ी ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म Groww ने इस तिमाही में 6.73 लाख एक्टिव ग्राहक खोए. जीरोधा को करीब 5 लाख ग्राहकों ने अलविदा कहा. एंजेल वन ने 4.34 लाख और अपस्टॉक्स ने लगभग 3 लाख ग्राहक गंवाए.

इन कंपनियों पर भी दिखा असर

बाकी बड़ी कंपनियों ने भी ग्राहकों की संख्या में कमी देखी. Mirae Asset की म.स्टॉक ने 1.3 लाख से ज्यादा ग्राहक खोए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में 61,000 से अधिक की गिरावट आई. मोतीलाल ओसवाल और शेयरखान ने प्रत्येक करीब 59,000 ग्राहक खोए. फोनपे ने 58,000, कोटक सिक्योरिटीज ने लगभग 49,000 और 5पैसा ने करीब 26,400 ग्राहक गंवाए.

यह भी पढ़ें: इस PSU का धमाकेदार एक्सपेंशन प्लान शुरू, अब मुनाफे की सुनामी लाएगा शेयर; एक्सपर्ट्स ने भी लगा दिया ‘BUY’ ठप्पा

ब्रोकरेज कंपनियों से क्यों छिटके ग्राहक

यह गिरावट साल की शुरुआत से घरेलू शेयर बाजार में आई तेज गिरावट के साथ जुड़ी हुई है. कई आईपीओ बाजार में आए, लेकिन उनकी लिस्टिंग कमजोर रही. कभी-कभी डिस्काउंट पर डेब्यू ने खुदरा निवेशकों का उत्साह ठंडा कर दिया. विश्लेषकों का कहना है कि कमजोर कंपनी कमाई, विदेशी निवेशकों के लगातार बिकवाली और वैश्विक अनिश्चितताएं जैसे भू-राजनीतिक तनाव और व्यापार बाधाएं बाजार के भरोसे को कमजोर करने वाली रहीं.

सितंबर तिमाही में भारतीय बाजारों में तेज उतार-चढ़ाव रहा. बेंचमार्क सेंसेक्स 4 फीसदी और निफ्टी 3.6 फीसदी गिरा. ब्रॉडर बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 4.2 फीसदी और स्मॉलकैप में 4.6 फीसदी की गिरावट आई. इससे निवेशकों का सेंटिमेंट प्रभावित हुआ.

कुछ ब्रोकरेज कंपनियों ने किया कमाल

हालांकि, कुछ ब्रोकरेज फर्मों ने ट्रेंड को उलटा दिया. पेटीएम मनी ने सितंबर तिमाही में 51,382 ग्राहक जोड़े. एसबीआईकैप सिक्योरिटीज ने करीब 44,000 और आर्यत्या ब्रोकिंग ने 28,650 ग्राहक बढ़ाए. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में 26,990 और चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग में 21,400 ग्राहकों की बढ़ोतरी हुई.

देखें पूरी लिस्ट

डिस्काउंट ब्रोकरेजएक्टिव यूजर (लाख में)एक्टिव यूजर (लाख में)अंतर
सितंबरजून
ग्रो119.1125.8-6.7
जीरोधा70.975.8-5.0
एंगल वन68.973.2-4.3
अपस्टॉक्स22.825.7-2.9
मिराए एसेट कैपिटल3.34.6-1.3
एचडीएफसी सिक्योरिटीज15.215.8-0.6
मोतीलाल ओसवाल9.410.0-0.6
शेयरखान5.76.3-0.6
फोनपे वेल्थ2.93.5-0.6
कोटक सिक्योरिटीज14.114.6-0.5
5पैसा कैपिटल3.74.0-0.3
आनंद राठी1.21.4-0.2
अक्षिस सिक्योरिटीज3.84.0-0.2
जियोफीट इन्वेस्टमेंट्स2.22.4-0.1
एलिस ब्लू फिन1.01.2-0.1
समको सिक्योरिटीज0.60.7-0.1
अदित्य बिरला मनी0.80.9-0.1
फेयर्स सिक्योरिटीज2.12.3-0.1
एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज1.61.7-0.1
न्यू इन्वेस्टर्स0.70.8-0.1