20 रुपये से सस्ते इस पेनी स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला 75 करोड़ का नया ऑर्डर, दे चुकी है 323% का मल्टीबैगर रिटर्न
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की प्रमुख EPC कंपनी SEPC Limited को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. ये ठेका कंस्ट्रक्शन मेटेरियल की सप्लाई का है. तो कितना बड़ा है ये प्रोजेक्ट, क्या है डेडलाइन और कंपनी का कैसा है वित्तीय प्रदर्शन, जानिए पूरी डिटेल.
Penny Stock SEPC Limited: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की प्रमुख EPC कंपनी SEPC Limited के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. दरअसल कंपनी को 75.19 करोड़ रुपए का एक बड़ा ऑर्डर मिला है. ये ठेका उसे Gefos Solutions Private Limited से मिला है. यह ऑर्डर देश के चार रेजिडेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए कंस्ट्रक्शन मटेरियल की सप्लाई के लिए है.
कंपनी ने 24 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकरी में बताया कि SEPC Limited को जेफोस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड से निर्माण सामग्री की आपूर्ति के लिए ठेका मिला है, जिसका कुल मूल्य 75,19,78,000 रुपये है. इसक काम को पूरा करने के लिए 8 से 9 महीने का समय दिया गया है.
बिहार से मिला था मेगा प्रोजेक्ट
इससे पहले SEPC को बिहार के कैमूर जिले में जमनीयां से ककरैत गंगाजल लिफ्ट सिंचाई योजना के लिए 442.80 करोड़ रुपए का बड़ा ठेका मिल चुका है. यह प्रोजेक्ट बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के अधीन है और इसे 24 महीनों में पूरा किया जाना है. इसका मकसद स्थानीय किसानों को पर्याप्त जल उपलब्ध कराकर कृषि को सशक्त बनाना है.
नतीजों में दिखी ग्रोथ
- कंपनी ने Q1FY26 में शानदार प्रदर्शन किया है.
- कुल आय में 14% की वृद्धि होकर यह 203.8 करोड़ रुपए पहुंची.
- EBITDA 12% बढ़कर 29.8 करोड़ रुपए हो गया.
- शुद्ध लाभ 105% उछलकर 16.5 करोड़ रुपए हो गया.
- FY25 में भी SEPC का रेवेन्यू 598 करोड़ रुपए रहा.
- कंपनी ने 51 करोड़ का EBITDA और 25 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: 8790 करोड़ का ऑर्डर बुक, दमदार फाइनेंशियल, अब ये PSU रेलवे कंपनी बांट रही डिविडेंड, चौथी बार दिया तोहफा
निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी
कंपनी में घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) की 15.75% हिस्सेदारी है, जिनमें पंजाब नेशनल बैंक (PNB), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, साउथ इंडियन बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और इंडसइंड बैंक शामिल है.
शेयरों का प्रदर्शन
SEPC का मार्केट कैप 2279 करोड़ रुपए है. शेयर की कीमत अभी 12.91रुपये है. 20 रुपये से सस्ते इस पेनी स्टॉक ने पिछले 3 साल में इसने 73 फीसदी और 5 साल में 323 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.