8790 करोड़ का ऑर्डर बुक, दमदार फाइनेंशियल, अब ये PSU रेलवे कंपनी बांट रही डिविडेंड, चौथी बार दिया तोहफा
PSU रेलवे कंपनी RITES limited ने शेयरधारकों को फाइनल डिविडेंड का तोहफा दिया है. ये चौथी बार है जब कंपनी डिविडेंड बांट रही है. बोर्ड ने इसकी मंजूरी दी है. कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है. लॉन्ग टर्म में इसके शेयरों ने भी अच्छा रिटर्न दिया है. तो कितने रुपये के डिविडेंड की मिली सौगात, जानें डिटेल.

Final Dividend of Rites Limited: रेलवे कंसल्टेंसी और इंजीनियरिंग के क्षेत्र की प्रमुख कंपनी RITES लिमिटेड ने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा है. ये चौथी बार है जब इस PSU रेलवे कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया हो. कंपनी ने अपनी 51वें वार्षिक आम बैठक (AGM) में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतिम डिविडेंड घोषित किया है. इससे पहले कंपनी ने तीन अंतरिम डिविडेंड बांटे थे.
कितना दिया डिविडेंड?
राइट्स लिमिटेड ने शेयरधारकों को 2.65 रुपए प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड दिया है. इससे पहले कंपनी ने तीन अंतरिम डिविडेंड मिलाकर बांटे थे, जिसकी कुल वैल्यू 4.90 रुपए प्रति शेयर बांटी थी. अभी ताजा डिविडेंड के ऐलान से ये राशि कुल 7.55 रुपए प्रति शेयर तक पहुंच गई है. इस हिसाब से कंपनी ने कुल 363 करोड़ रुपए का डिविडेंड बांटा है, जो कि उसके सालाना मुनाफे का 95.4% है.
रेवेन्यू गिरा, लेकिन मुनाफा बरकरार
कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो रेवेन्यू में इस साल गिरावट देखने को मिली, लेकिन कंपनी फायदे में बनी रही. वित्त वर्ष 2024-25 में RITES ने 424 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल के 495 करोड़ रुपए से थोड़ा कम है. कुल कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 2,324 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले साल यह 2,539 करोड़ रुपए था.
कंसल्टेंसी बनी कमाई की रीढ़
RITES की कमाई का बड़ा हिस्सा कंसल्टेंसी बिजनेस से आया, जिसने 1,133 करोड़ रुपए का योगदान दिया. वहीं, टर्नकी प्रोजेक्ट्स से 797 करोड़ और लीजिंग से 150 करोड़ रुपए की आमदनी हुई.
NTPC से मिले दो बड़े कॉन्ट्रैक्ट
RITES को हाल ही में NTPC लिमिटेड से दो महत्वपूर्ण ठेके मिले हैं. पहला, 78.65 करोड़ रुपए का रेट कॉन्ट्रैक्ट है, जिसके तहत कंपनी देशभर के NTPC पावर प्लांट्स को डीजल लोकोमोटिव्स लीज पर देगी. दूसरा ठेका 25.30 करोड़ रुपए का है, जो NTPC के मौदा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए है. इसमें सिग्नल और टेलिकॉम (S&T), ट्रैक का रखरखाव, MGR और DU सिस्टम्स का संचालन शामिल है.
मजबूत बुनियाद
1974 में स्थापित RITES लिमिटेड, भारत सरकार की एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है, जो ट्रांसपोर्ट कंसल्टेंसी और इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी रेलवे, मेट्रो, हवाई अड्डे, बंदरगाह, राजमार्ग, रोपवे और शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों में कार्यरत है.. इसका मार्केट कैप 12,546 करोड़ रुपए है, वहीं 30 जून 2025 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 8,790 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: सोने का अंडा बन सकते हैं ये 5 डिफेंस स्टॉक्स, कंपनी पर न के बराबर कर्ज, मार्केट कैप भी मजबूत, रखें रडार पर
कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन?
RITES लिमिटेड के शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर 192.30 रुपए से 37% ऊपर चल हैं. इसका 52-सप्ताह का उच्च स्तर 375.90 रुपए है. स्टॉक का ROE 15% और ROCE 21% है, जो इसके मजबूत फंडामेंटल्स को दर्शाता है. कंपनी के शेयर की वर्तमान कीमत 258 रुपये है. इसके साल भर का रिटर्न भले ही निगेटिव रहा हो, लेकिन 3 साल में इसने 73 फीसदी और 5 साल में 111 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इस डिजिटल सर्विस कंपनी ने बदली बोनस की रिकॉर्ड डेट, 3 साल में 182 फीसदी रिटर्न, 4% उछले शेयर

Waaree Energies फिर कराएगा कमाई! बैटरी स्टोरेज सेगमेंट पर लगाया बड़ा दांव, जानें क्या है 300 करोड़ का प्लान

बाजार गिरकर खुला, निफ्टी 25000 के अहम लेवल के करीब, FMCG में हो रही खरीदारी; Lupin चढ़ा
