40 रुपये से सस्ते इस पेनी स्टॉक का दिखा जलवा, दुबई से मिला 11.5 लाख डॉलर का मेगा ऑर्डर, रॉकेट बने शेयर
इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन कंपनी समय प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयरों में 15 जुलाई को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इसकी वजह कंपनी को विदेश से मिला एक बड़ा ऑर्डर है, इससे निवेशकों का कंपनी पर भरोसा बढ़ा है. तो कितने बढ़े शेयरों के दाम, क्या है कंपनी की प्लानिंग जानें डिटेल.

Penny Stock Samay Project Services: ईपीसी कंपनी समय प्रोजेक्ट सर्विसेज के शेयर इन-दिनों बाजार में तहलका मचा रहे हैं. 15 जुलाई को इसमें तूफानी तेजी देखनें को मिली. शेयर 9 फीसदी से ज्यादा उछल गए. शेयरों में आई इस तेजी की वजह कंपनी को मिला एक बड़ा ऑर्डर है, जो उसे दुबई से मिला है. इस खबर के बाद से ही शेयरों को खरीदने की लूट मच गई.
समय प्रोजेक्ट के शेयर की कीमत मंगलवार को 9.3 फीसदी उछलकर 35.90 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई तक पहुंच गई, जो पिछले बंद भाव 32.85 रुपये से काफी ज्यादा है. इस स्टॉक का 52 हफ्तों का हाई लेवल 37.50 रुपये और न्यूनतम 30.25 रुपये है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उसे दुबई, यूएई की एक कंपनी से 11.5 लाख डॉलर (लगभग 9.6 करोड़ रुपये) का लेटर ऑफ इंटेंट मिला है. यह अंतरराष्ट्रीय कॉन्ट्रैक्ट केन्या में पाइपिंग और संबंधित उपकरणों के डिजाइन, इंजीनियरिंग, सप्लाई, इरेक्शन और कमीशनिंग के लिए है. यह प्रोजेक्ट एक निर्यात डील है, जिसमें इंजीनियरिंग और सप्लाई लेटर ऑफ क्रेडिट (एलसी) के आधार पर होगी, जबकि इरेक्शन और कमीशनिंग का काम केन्या में साइट पर होगा. इस प्रोजेक्ट को 5.5 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति?
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 37.10 करोड़ रुपये की नेट सेल्स और 4.19 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. कंपनी का मार्केट कैप 50 करोड़ रुपये से ज्यादा है. शेयर का पीई रेशियो13x है, जबकि रिटर्न ऑन इक्विटी (आरओई) 23 फीसदी और रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (आरओसीई) 30 फीसदी है.
यह भी पढ़ें: इन 4 म्यूचुअल फंडों ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, 3 साल में 55.71% तक का मुनाफा; विदेश में करते हैं निवेश
क्या काम करती है कंपनी?
नवंबर 2001 में स्थापित समय प्रोजेक्ट्स सर्विसेज एक इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन यानी ईपीसी कंपनी है. यह कंपनी बैलेंस-ऑफ-प्लांट (बीओपी) सिस्टम्स जैसे पाइपिंग, टैंक, वेसल्स, फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर्स और फायर प्रोटेक्शन सिस्टम्स के डिजाइन, सप्लाई और कमीशनिंग का काम करती है. विभिन्न उद्योगों में इसकी अच्छी पकड़ है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स/म्यूचुअल फंड की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

पावर सेक्टर में भी डिफेंस जैसा दम! लिस्ट में NTPC से TATA तक, जानें किस पर कर्ज कम और कौन रिटर्न किंग

इस डिफेंस कंपनी के शेयर बने रॉकेट, अडानी से डील का दिखा जादू, 5 साल में 667% तक रिटर्न

राजस्थान से त्रिपुरा तक कंपनी की धाक, अब मिला ₹141400000 का ऑर्डर, एक महीने में 37% चढ़ा शेयर
