Pine Labs IPO: GMP अनुमान से बढ़कर लिस्ट हुए शेयर, 9.5% मिला प्रीमियम, जानें कितना हुआ फायदा
Pine Labs के शेयर 14 नवंबर को मार्केट में लिस्ट हो गए हैं. मार्केट में इसकी एंट्री शानदार रही. इसने ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP अनुमान से बढ़कर प्रदर्शन किया. इससे निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ. तो कितने प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर, आइए जानते हैं.
Pine Labs IPO Listing: डिजिटल पेमेंट कंपनी Pine Labs के शेयर आज BSE और NSE पर पर लिस्ट हो गए. इसकी मार्केट एंट्री अच्छी रही. ये अपने प्राइस बैंड 221 रुपये के मुकाबले 9.5% प्रीमियम के साथ 242 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए. पाइन लैब्स के शेयरों की लिस्टिंग GMP अनुमान से ज्यादा पर हुई है. क्योंकि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम महज 2.49% के लिस्टिंग गेन दिखा रहा था.
कितनी हुआ मुनाफा?
Pine Labs आईपीओ के एक लॉट में 67 शेयर थे. इसके लिए 14,807 रुपये का निवेश जरूरी था. चूंकि इसका प्राइस बैंड 221 रुपये था और इसकी लिस्टिंग 9.5% प्रीमियम पर हुई है, तो एक लॉट पर निवेशकों को लगभग ₹1,407 का फायदा हुआ.
कितना हुआ था सब्सक्राइब?
NSE के डेटा के अनुसार, Pine Labs IPO कुल 2.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था. रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) कैटेगरी में पब्लिक इश्यू 1.22 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) से 30% की सब्सक्रिप्शन मिली. क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIBs) कैटेगरी को सबसे ज्यादा 4 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
GMP में दिखी थी हल्की बढ़त
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Pine Labs IPO का लेटेस्ट GMP 14 नवंबर 2025 को सुबह 08:55 बजे ₹5.5 था. ये अपने प्राइस बैंड 221 रुपये से महज2.49% बढ़कर 226.5 रुपये पर लिस्ट होने का अनुमान था. हालांकि लिस्टिंग इससे ज्यादा पर हुई, जिससे निवेशकों की चांदी हो गई.
यह भी पढ़ें: ये डिफेंस कंपनी सेना के लिए बनाएगी INVAR मिसाइल, रक्षा मंत्रालय से मिला 2095 करोड़ का ठेका, शेयर पर रखें नजर
कितना था प्राइस बैंड?
Pine Labs IPO का प्राइस बैंड 210 से 221 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. कंपनी ने इस बुक-बिल्ट इश्यू के जरिए कुल 3,899.91 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें फ्रेश इश्यू और OFS दोनों शामिल थे. कंपनी का वैल्यूएशन करीब 25,377 करोड़ रुपये आंका गया. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम 67 शेयरों के लॉट पर बोली लगानी थी, जिसके लिए 14,807 रुपये निवेश की जरूरत थी.
Latest Stories
6 महीने में ₹464 बढ़ा ये शेयर, 830 करोड़ का ऑर्डर बुक; शानदार रहें Q2 के नतीजे, इस इलेक्ट्रिक स्टॉक पर रखे नजर
बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, IT और मेटल शेयर में बिकवाली, Muthoot Finance ने मारी बाजी
अमेरिकी शेयर बाजार में एक महीने की सबसे बड़ी गिरावट, S&P 1.66% और Nasdaq 2.29% फिसला
ये डिफेंस कंपनी सेना के लिए बनाएगी INVAR मिसाइल, रक्षा मंत्रालय से मिला 2095 करोड़ का ठेका, शेयर पर रखें नजर
