प्लैटिनम 146% उछला, तो कॉपर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड; इन 3 स्टॉक्स पर निवेशक रखें नजर, 2026 में भी दिख सकती है चमक

2025 में प्लैटिनम और कॉपर की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है और 2026 में भी इस रैली के जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है. Reuters के मुताबिक प्लैटिनम 2,478.5 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है, जबकि कॉपर 11,200 डॉलर के पार निकल गया है. इस तेजी से मेटल सेक्टर के शेयरों पर निवेशकों का फोकस बढ़ा है.

मेटल सेक्टर शेयर Image Credit: canva/money9live

Metal stocks India: प्लैटिनम और कॉपर की कीमतों में 2025 के दौरान जबरदस्त तेजी देखने को मिली है और उम्मीद की जा रही है कि 2026 में भी यह रैली जारी रह सकती है. ऐसे में इनसे जुड़े शेयर एक बार फिर निवेशकों की नजर में आ गए हैं. Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लैटिनम की कीमतें 2,478.5 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं और सालाना आधार पर अब तक की सबसे बड़ी 146 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं, London Metal Exchange पर कॉपर ने भी नया ऑल-टाइम हाई बनाया है और 11,200 डॉलर से ऊपर के स्तर पर पहुंच गया है. ऐसे माहौल में प्लैटिनम और कॉपर से जुड़े शेयरों पर निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ना स्वाभाविक है. आइए जानते हैं उन स्टॉक्स के बारे में, जिन पर निवेशक नजर रख सकते हैं.

Vedanta पर नजर

Vedanta Ltd का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है. कंपनी एक डाइवर्सिफाइड नेचुरल रिसोर्सेज समूह है, लेकिन कॉपर सेगमेंट में इसकी मजबूत मौजूदगी है. Vedanta की कॉपर और निकेल ऑपरेशंस पूरी वैल्यू चेन को कवर करती हैं, जिसमें माइनिंग से लेकर प्रोसेसिंग और फाइनल मटीरियल तक सब कुछ शामिल है.

इसके अलावा, कंपनी का लॉन्ग टर्म आउटलुक पॉजिटिव माना जा रहा है, क्योंकि Vedanta ग्रुप जाम्बिया की Konkola Copper Mines में बड़ा निवेश कर रहा है और सऊदी अरब में भी नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है. 1 जनवरी को कंपनी का शेयर 0.29 फीसदी गिरकर 602.65 रुपये पर पहुंच गया.

Hindustan Copper: भारत की एकमात्र कंपनी

दूसरा अहम नाम है Hindustan Copper. यह देश की एकमात्र ऐसी कंपनी है, जो कॉपर ओर की माइनिंग करती है और भारत की सभी एक्टिव कॉपर माइनिंग लीज इसके पास हैं. कंपनी का फोकस एक्सप्लोरेशन, माइनिंग और बेनेफिसिएशन पर है, जिससे कॉपर कंसंट्रेट तैयार किया जाता है.

आगे चलकर राजस्थान के खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स में माइन एक्सपेंशन और सिंहभूम कॉपर बेल्ट में नए अंडरग्राउंड माइंस का विकास कंपनी की प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ा सकता है. गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.84 फीसदी बढ़कर 522.65 रुपये पर पहुंच गया.

Titan: प्लैटिनम का कंज्यूमर

तीसरा नाम है Titan Company. Titan प्लैटिनम का प्रोड्यूसर नहीं है, बल्कि ज्वेलरी बिजनेस के जरिए इसका कंज्यूमर है. ज्वेलरी, वॉचेज और आईवियर सेगमेंट में Titan की मजबूत पकड़ है और कंपनी लगातार नए स्टोर्स और कैटेगरी में विस्तार कर रही है. साल 2026 के पहले दिन कंपनी का शेयर 0.05 फीसदी गिरकर 4049.30 रुपये पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: लिस्टिंग से पहले 92% पर पहुंचा इस IPO का GMP, निवेशकों को हो सकता है ₹128800 का मुनाफा; 2 जनवरी को डेब्यू

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Nykaa के शेयर में आ सकती है 24% की गिरावट, ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने दी सेल रेटिंग; जानें टारगेट प्राइस

Nifty IT ने पूरे किए प्राइमरी और सेकेंडरी करेक्शन, क्या 2027 तक 51,500 की ओर बढ़ेगा? Emkay ने दिया बुलिश आउटलुक

Closing Bell: 2026 के पहले दिन फ्लैट बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स टूटा और निफ्टी हरे निशान में बंद; इन शेयरों में रही तेजी

IREDA के शेयर का क्या है फ्यूचर, स्टॉक में आने वाली है अभी और गिरावट? आपने खरीदा है, तो इतने पर लगाएं स्टॉपलॉस

रिन्यूएबल, सिविल और ट्रांसमिशन बिजनेस से मिला ₹1050 करोड़ का ऑर्डर, लंबे दबाव के बाद KEC International के शेयरों में रिकवरी

साल के पहले दिन इस शेयर ने दिखाया दम, लगा अपर सर्किट, भाव ₹5 से कम; TVS मोटर-अडानी ग्रुप हैं क्लाइंट