
ऑपरेशन सिंदूर के बाद ‘मेड इन इंडिया’ का दिखा दम, डिफेंस सेक्टर के शेयरों ने लगाई छलांग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेड इन इंडिया’ डिफेंस उपकरणों पर जोर देने के बाद मंगलवार यानी 13 मई 2025 को डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया. भारत-पाकिस्तान सैन्य कार्रवाई में सीजफायर के बाद सोमवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है और अब स्वदेशी रक्षा उपकरणों का समय आ गया है. उनके इस बयान ने निवेशकों का उत्साह बढ़ाया, जिसके चलते रक्षा शेयरों में 7% तक की तेजी दर्ज की गई.
इससे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर 4.39% चढ़कर intraday में ₹337 प्रति शेयर के उच्च स्तर पर पहुंच गए. वहीं भारत डायनामिक्स लिमिटेड 6.56% की बढ़त के साथ ₹1,673 प्रति शेयर पर कारोबार करते दिखे. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) 3.9% की उछाल के साथ शेयर intraday में ₹4,617.1 के उच्च स्तर पर पहुंचे.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में देश का रक्षा उत्पादन ₹1.27 लाख करोड़ तक पहुंच गया, जो 2014-15 की तुलना में 174% की बढ़त दिखाता है. यह वृद्धि मेक इन इंडिया पहल के दम पर हुई है. इसके अलावा, रक्षा निर्यात भी FY24 में रिकॉर्ड ₹21,083 करोड़ तक पहुंच गया, जो पिछले एक दशक में 30 गुना वृद्धि दर्शाता है. भारतीय रक्षा उपकरण अब 100 से अधिक देशों में पहुंच रहे हैं.
More Videos

शिपबिल्डिंग कंपनियों की लगी लॉटरी, क्या इन स्टॉक में आएगी धुंआधार तेजी?

432 फीसदी बढ़ा प्रॉफिट, Airtel Q4 Results के बाद शेयर की कैसी रही परफॉर्मेंस?

IT सेक्टर में बन गया बॉटम, जानें अब कहां पहुंचेंगे TCS, Infosys, Wipro जैसे शेयर
