ONGC, RIL, BEL और Mazagon Dock जैसे बड़ें दिग्गज होंगे सोमवार को फोकस में, पीएम मोदी के भाषण में शामिल इन सेक्टर को मिल सकता है बूस्ट
भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 12वीं बार राष्ट्र को संबोधित किया. 103 मिनट के भाषण में उन्होंने GST कट, मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप, इलेक्ट्रिक बैटरी निर्माण, नेशनल डीप वाटर एक्सप्लोरेशन मिशन, भारतीय स्पेस स्टेशन और जेट इंजन निर्माण जैसे बड़े ऐलान किए. विशेषज्ञों का मानना है कि इन घोषणाओं से सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक वाहन, तेल-गैस, स्पेस और रक्षा क्षेत्र की कंपनियों में हलचल देखी जा सकती है.
PM Modi Red Fort Speech: भारत 15 अगस्त को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से चिर-परिचित अंदाज में 12वीं बार देश को संबोधित किया. 103 मिनट के संबोधन में पीएम मोदी ने GST कट से लेकर सुरक्षा कवच, और सेमीकंडक्टर से लेकर एयरोस्पेस जैसे कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. ऐसे में प्रधानमंत्री ने जिन सेक्टर की बात की है, एक्सपर्ट को उम्मीद है कि सोमवार को इन सेक्टर की कंपनियों में हलचल देखने को मिल सकती है. तो चलिए आपको बताते हैं उन पांच बड़े सेक्टर के बारे में, जिनमें सोमवार को हलचल देखने को मिल सकती है.
इसी साल दस्तक देगा मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकंडक्टर चिप को लेकर लाल किले से बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इसी साल के अंत तक भारत के लोगों द्वारा निर्मित मेड इन इंडिया चिप बाजार में आ जाएगी और सेमीकंडक्टर के काम को “मिशन मोड” में आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने घोषणा की कि “छह अलग-अलग सेमीकंडक्टर यूनिट जमीनी स्तर पर स्थापित हो रही हैं” और “चार नई यूनिट को पहले ही हरी झंडी मिल चुकी है.” इस ऐलान के बाद माना जा रहा है कि सोमवार को Bharat Electronics Limited, HCL Technologies और Vedanta जैसी कंपनियों के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है.
भारत बनाएगा खुद की इलेक्ट्रिक बैटरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अब खुद इलेक्ट्रिक बैटरियां बनाएगा. पिछले कुछ साल से मार्केट में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है. पीएम मोदी ने कहा कि आने वाला युग EV का है.
इस ऐलान के बाद सोमवार को Exide Industries, Amara Raja Energy & Mobility और HBL Power Systems जैसी कंपनियों के शेयर फोकस में रहेंगे.
समुद्र मंथन से निकलेंगे खजाने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से समुद्र मंथन का जिक्र किया. उन्होंने नेशनल डीप वाटर एक्सप्लोरेशन मिशन की घोषणा की. पीएम का कहना है कि जैसे पुराणों में मंथन से अमृत निकला, वैसे ही भारत अपने समुद्री क्षेत्रों से तेल और गैस के भंडार निकालने का प्रयास जारी रखे हुए है.
ONGC और Oil India Limited ने अंडमान अल्ट्रा-डीपवाटर क्षेत्र में ANDW-7 नामक कुआं खोदा है, जिसमें सक्रिय पेट्रोलियम सिस्टम के संकेत मिले हैं. ऐसे में एक बार फिर सोमवार को इनके शेयर पर नजर रहने वाली है.
भारत का होगा अपना स्वदेशी स्पेस स्टेशन
पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए अपने भाषण में Operation Sindoor का जिक्र किया. साथ ही उन्होंने इस बात का ऐलान किया कि अब भारत खुद का स्पेस स्टेशन बनाएगा. स्पेस सेक्टर में कई प्रमुख कंपनियां हैं, जो इस ऐलान के बाद सोमवार को फोकस में रहने वाली हैं. इसमें Bharat Electronics, Zen Technologies और Bharat Dynamics जैसी कंपनियां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: BSE, Paytm और JM Financial सहित इन कंपनियों ने निवेशकों पर बरसाया पैसा, एक साल में निवेश डबल
भारत बनाएगा खुद का जेट इंजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को अपने लड़ाकू विमानों के लिए खुद का इंजन बनाना होगा. उन्होंने साफ कहा कि “हमारे जेट विमानों को मेड इन इंडिया इंजन से उड़ना चाहिए.” साथ ही उन्होंने मिशन सुदर्शन चक्र का भी ऐलान किया. यह अगली पीढ़ी का हथियार और निगरानी सिस्टम होगा.
यह दुश्मन के हमले को पूरी तरह नाकाम करेगा और कई गुना ताकत से पलटवार भी करेगा. इस ऐलान के बाद माना जा रहा है कि सोमवार को डिफेंस कंपनियों के शेयर चमक सकते हैं. निवेशकों को HAL, BEL, BEML और Mazagon Dock जैसी कंपनियों पर नजर रखने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.