₹15 वाले इस स्टॉक ने की डिफेंस डिवीजन में एंट्री, 1 साल में 100% तक चढ़ा भाव; सोमवार को हलचल तय!

आईटी और एडवरटाइजिंग सेक्टर में सक्रिय Brightcom Group Ltd ने 15 अगस्त 2025 को डिफेंस सेक्टर में एंट्री का ऐलान करते हुए ‘ब्राइटकॉम डिफेंस’ डिवीजन लॉन्च किया है. यह डिवीजन AI-आधारित UAV सिस्टम, मिशन सिमुलेशन इंजन और ड्रोन स्वार्म थ्रेट डिटेक्शन जैसी अत्याधुनिक तकनीकों के विकास पर फोकस करेगा.

defense stocks Image Credit: freepik

Brightcom Group Business Expand: IT और एडवरटाइजिंग सेक्टर में एक्टिव Brightcom Group Ltd ने अब डिफेंस सेक्टर में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने का फैसला किया है. कंपनी ने शुक्रवार, 15 अगस्त 2025 को ‘ब्राइटकॉम डिफेंस’ नाम से एक नया डिफेंस डिवीजन शुरू करने की घोषणा की. यह डिवीजन आने वाले समय में अगली पीढ़ी के एयरोस्पेस इंटेलिजेंस और ऑटोनॉमस एरियल डिफेंस सॉफ्टवेयर के विकास पर केंद्रित रहेगा. कंपनी के बोर्ड ने इस नए डिवीजन की स्थापना को मंजूरी दे दी है.

डिफेंस सेक्टर में क्यों उतरी ब्राइटकॉम?

कंपनी का कहना है कि एयरोस्पेस इंटेलिजेंस और ऑटोनॉमस डिफेंस सॉल्यूशंस का वैश्विक बाजार तेजी से बढ़ रहा है और इसमें बड़े अवसर मौजूद हैं. ब्राइटकॉम इन अवसरों का फायदा उठाकर नए बिजनेस सेक्टर में अपनी मजबूत पकड़ बनाना चाहती है.

फोटो क्रेडिट- @NSE

क्या होगा ‘ब्राइटकॉम डिफेंस’ का फोकस?

नए डिवीजन के तहत ब्राइटकॉम ग्रुप नए डिफेंस तकनीक विकसित करेगा जिसमें-  AI-आधारित UAV फ्लाइट सिस्टम, हाई-फिडेलिटी मिशन सिमुलेशन इंजन, एरियल प्लेटफॉर्म साइबर सिक्योरिटी प्रोग्राम और ड्रोन स्वार्म ऑपरेशंस के लिए रियल-टाइम थ्रेट डिटेक्शन सिस्टम शामिल है. कंपनी का लक्ष्य है कि वह सरकारों, ग्लोबल डिफेंस इनोवेटर्स और तकनीकी साझेदारों के साथ सहयोग कर इन प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाए.

इसको लेकर ब्राइटकॉम ग्रुप के चेयरमैन सुरेश कुमार रेड्डी ने कहा,  “डिफेंस सेक्टर में हमारा यह रणनीतिक विस्तार और बिजनेस डिवीजनों का पुनर्गठन, आने वाले सालों में टिकाऊ और स्थायी विकास की दिशा में हमारी स्थिति को और मजबूत करेगा.” ब्राइटकॉम ग्रुप ने अपने बिजनेस को चार प्रमुख डिवीजनों में बांट दिया है- एडवर्टाइजिंग, सॉफ्टवेयर सर्विसेज, डिफेंस और नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजीज.

मजबूत तिमाही नतीजे

अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा है. इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 32.6 फीसदी बढ़कर 210.86 करोड़ रुपये हुआ. रेवेन्यू 23.14 फीसदी बढ़कर 1,456 करोड़ रुपये हुआ.

शेयर बाजार में एक साल बाद वापसी

ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में 14 जुलाई 2025 से BSE और NSE पर एक साल के निलंबन के बाद फिर से नियमित ट्रेडिंग शुरू हुई. इससे पहले, यह शेयर ‘Z’ कैटेगरी यानी Trade-for-Trade सेगमेंट में था, जिसमें हफ्ते में केवल सोमवार को ही ट्रेड संभव था. गुरुवार, 14 जुलाई को NSE पर कंपनी के शेयर 3.71 फीसदी उछलकर 15.09 रुपये पर बंद हुए. पिछले 1 महीने में स्टॉक ने 18.25 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं, 1 साल में कंपनी के शेयर 99.06 फीसदी तक चढ़े हैं. कंपनी का मार्केट कैप 3,057 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- 1119% का जबरदस्त रिटर्न! अब 50 रुपये वाला यह स्टॉक होगा 10 टुकड़ों में स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट तय

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.