PN Gadgil Jewellers IPO : 60% प्रीमियम पर धांसू लिस्टिंग को तैयार, आपको नहीं हुआ अलॉट तो ये करें
महाराष्ट्र का कस्बा नुमा जिला सांगली इन दिनों चर्चा में है. चर्चा की वजह है PN Gadgil Jewellers यानी पुरषोत्तम नारायण गाडगिल जूलर्स कंपनी, जिसका IPO आया है. कंपनी की 17 सितंबर को शेयर बाजार में लिस्टिंग होनी है. फिलहाल, ग्रे मार्केट प्राइस के लिहजा से देखें, तो कंपनी 60% प्रीमियम के साथ धांसू लिस्टिंग के लिए तैयार है.
PN Gadgil Jewellers को अपने IPO के जरिये महज 1,100 करोड़ रुपये जुटाने हैं. लेकिन, इसके शेयर खरीदने को करीब 60 गुना ज्यादा बोलियां लगी हैं. मोटे तौर पर देखा जाए, तो लोग कंपनी को 70 हजार करोड़ देने को तैयार हैं. यही वजह है कि कंपनी के शेयर का ग्रे मार्केट प्राइस भी जबरदस्त उछाल पर है. सोमवार शाम 7 बजे कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 64% के प्रीमियम पर ट्रैंड कर रहे हैं. जाहिर है कि जिन लोगों को कंपनी के शेयर अलॉट हो चुके हैं, उन्हें मोटा लिस्टिंग गेन होने वाला है.
जानकारों के मुताबिक फिलहाल PN Gadgil Jewellers के शेयर का भाव अनलिस्टेड मार्केट (ग्रे मार्केट ) में 64% यानी 309 रुपये के प्रीमियम पर है. शेयर का प्राइसबैंड 456 से 480 रुपये के बीच रखा गया है. इस तरह अगर 64% के प्रीमियम को इसमें जोड़ दें, तो इसकी लिस्टिंग 780 रुपये से ऊपर होने का अनुमान है. इस तरह से जिन निवेशकों को शेयर 480 रुपये तक भी अलॉट हुआ, तो उन्हें पहले ही दिन 60% से ज्यादा का रिटर्न मिल जाएगा.
क्या करती है कंपनी
पीएन गाडगिल जूलर्स एक आभूषण कंपनी है. इसकी स्थापना गणेश गाडगिल ने 1832 में महाराष्ट्र के सांगली में की थी. इसे भारत की सबसे पुरानी आभूषण कंपनियों में से एक माना जाता है. हालांकि, कंपनी के तौर पर इसकी स्थापना 2013 में हुई है. फिलहाल कंपनी 39 शोरूम हैं, जिनमें से 38 महाराष्ट्र में और 1 गोवा में है. कंपनी पारंपरिक मराठी डिजाइन पर आधारित सोने के 10,000 से ज्यादा आभूषण बेचती है. इसके अलावा चांदी के 1,200, प्लेटिनम के 2,700 और हीरे के 24,000 तरह के आभूषण कंपनी के कैटलॉग में शामिल हैं. आईपीओ से मिलने वाली रकम से कंपनी 2026 तक महाराष्ट्र में 12 नए स्टोर खोलना चाहती है.
पीएन गाडगिल के आईपीओ के मुख्य तथ्य
आईपीओ डेट | 10 से 12 सितंबर 2024 |
लिस्टिंग डेट | 17 सितंबर, 2024 |
फेस वैल्यू | 10 रुपये प्रति शेयर |
प्राइस बैंड | 456 से 480 रुपये प्रति शेयर |
लॉट साइज | 31 शेयर |
इश्यू साइज | 1,100 करोड़ रुपये के 2 करोड़ 29 लाख 16 हजार 667 शेयर |
फ्रेश इश्यू | 850 करोड़ रुपये के 1 करोड़ 77 लाख 8 हजार 334 शेयर |
ऑफर फॉर सेल | 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 250 करोड़ रुपये के 5 करोड़ 20 लाख 8 हाजर 333 शेयर |
इश्यू टाइप | बुक बिल्ट आईपीओ |
लिस्टिंग एक्सचेंज | BSE, NSE |
अगर आपको नहीं मिला तो क्या करें
अगर आपने भी आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन किया और आपको शेयर अलॉट नहीं हुए हैं, तो चिंता न करें. इस सप्ताह और भी कई कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं. इन कंपनियों के आईपीओ में निवेश कर सकत हैं. इस सप्ताह आने वाले आईपीओ की पूरी जानकारी आप नीचे दी गई खबर में देख सकते हैं.
आर्केड डेवलपर्स, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल सहित 6 आईपीओ आएंगे इस सप्ताह, जानें सब्सक्रिप्शन की तारीख