बड़ा ठेका मिलते ही करंट की तरह दौड़ा ये पावर स्‍टॉक, 3 साल में 10 गुना बढ़ी ऑर्डर बुक, 6855% का दिया मल्‍टीबैगर रिटर्न

Advait Energy Transitions Limited को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिससे कंपनी के शेयरों में मंगलवार को उछाल देखने को मिला. इसी के साथ कंपनी की ऑर्डर बुक में भी इजाफा हुआ. तो क्‍या है प्रोजेक्‍ट और अब तक कंपनी की कैसी रही है ग्रोथ, शेयरों ने कैसा किया प्रदर्शन देखें डिटेल.

power stock Viviana Power Tech Limited Image Credit: Canva

Multibagger Stock Advait Energy Transitions: पावर ट्रांसमिशन, सबस्टेशन और टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस देने वाली स्मॉल-कैप कंपनी Advait Energy Transitions Limited के शेयर सुर्खियों में है. कंपनी को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसकी वैल्‍यू लगभग ₹87.29 करोड़ है. इस ऑर्डर की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर करंट की तरह दौड़ते नजर आए.

Advait Energy के शेयर 7 अक्‍टूबर को 1.32% चढ़कर ₹1,791.15 पर बंद हुए, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह ₹1,767.90 पर बंद हुआ था. इसके शेयर एक हफ्ते में लगभग 4 फीसदी तक उछल चुके हैं. वहीं कंपनी का मार्केट कैप अब ₹1,958 करोड़ पहुंच चुका है.

क्या है नया ऑर्डर?

Advait को यह ऑर्डर ERS-II इमरजेंसी रेस्‍टोरेशन सिस्‍टम की सप्लाई के लिए मिला है, जो 400kV ट्रांसमिशन लाइनों को किसी भी दुर्घटना या आपदा के बाद तुरंत बहाल करने के काम आता है. कंपनी को यह प्रोजेक्ट 18 महीनों में पूरा करना होगा.

यह भी पढ़ें: MP जल निगम से बड़ा सोलर प्रोजेक्‍ट मिलते ही रॉकेट हुआ शेयर, एक हफ्ते में 9% भागा, ऑर्डर बुक भी दमदार

कंपनी की ग्रोथ रही जबरदस्त

FY2022 में जहां कंपनी की ऑर्डर बुक ₹70.9 करोड़ थी, वहीं अब Q1 FY26 तक बढ़कर ₹757.4 करोड़ पहुंच गई है. ऑर्डर बुक में तीन साल में 92% CAGR की चौंकाने वाली ग्रोथ दर्ज की गई है. कंपनी के कुल ऑर्डर में से 66% NRE डिवीजन और 34% PTS डिविजन से आता है.

दिया धांसू मल्‍टीबैगर रिटर्न

Advait Energy के शेयरों के पिछले प्रदर्शन की बात करें तो एक साल में ये महज 9 फीसदी की मामूली रफ्तार से आगे बढ़ा है, लेकिन लॉन्‍ग टर्म में इसने छप्‍परफाड़ रिटर्न दिया है. 3 साल में इसने 638 फीसदी और 5 साल में 6855 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

सोमवार से F&O ट्रेडिंग में होगा बड़ा बदलाव, NSE ला रहा है 15 मिनट का प्री-ओपन सेशन; जानें नए नियम

41% रेवेन्यू जंप, 68% CAGR ग्रोथ, ₹20000 करोड़ की ऑर्डर बुक; होले-होले ये कंपनी बनी देश की नौसेना ताकत, क्या आपके पास हैं शेयर?

Q2FY26 में चमके ये 5 PSU बैंक, बैलेंस शीट हुई मजबूत, एसेट क्वालिटी में शानदार सुधार, शेयर पर रखें नजर

हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को बनाया नया रिकॉर्ड, ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा स्टॉक; 1 साल में दिया 36% से ज्यादा रिटर्न

Tanishq से Manyavar और Taj तक… इस बार की शादियों में कौन करेगा बाजार पर राज? जानिए पूरी लिस्ट!

दिसंबर की शुरुआत में ही FPI का ‘मोहभंग’! पहले हफ्ते में ₹11,820 करोड़ की SELLING; बढ़ते आउटफ्लो ने बढ़ाई टेंशन!