ये पावर कंपनी हर 5 पर 3 शेयर देगी फ्री, रिकॉर्ड डेट का ऐलान, गोली की रफ्तार से भागा स्‍टॉक

पावर स्‍टॉक Viviana Power Tech Limited में आज जोरदार तेजी देखने को मिली. इस उछाल की वजह निवेशकों के लिए बोनस शेयर का ऐलान है. कंपनी ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट भी फाइनल कर दी है. तो क्‍या है डेट, किसे मिलेगा फायदा, यहां चेक करें पूरी डिटेल.

power stock Viviana Power Tech Limited Image Credit: Canva

Power Stock bonus shares: पावर सेक्टर की माइक्रोकैप कंपनी Viviana Power Tech Limited ने निवेशकों को बोनस शेयर का ताेहफा दिया है. कंपनी के बोर्ड ने 3:5 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है, यानी हर 5 शेयर पर 3 शेयर फ्री दिए जाएंगे. इसके लिए रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा कर दी गई है. कंपनी के इस ऐलान से इसके स्‍टॉक में जोरदार उछाल देखने को मिला.

कंपनी के शेयर ने 4.12% की छलांग लगाते हुए ₹1,577.85 का इंट्राडे हाई बनाया, जो पिछले बंद भाव ₹1,515.35 से करीब ₹62.5 ज्यादा रहा. हालांकि इसके बाद स्टॉक थोड़ा फिसलकर ₹1,480 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप ₹959 करोड़ है.

किसे मिलेगा फायदा?

Viviana Power Tech Limited के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बुधवार, 19 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है. कंपनी ने बोनस शेयरों का अलॉटमेंट 20 नवंबर 2025 को करने की योजना बनाई है. बोनस इश्यू का रेशियो 3:5 है. यानी हर 5 मौजूदा शेयरों पर 3 नए फुली पेड-अप इक्विटी शेयर दिए जाएंगे, जिनकी फेस वैल्‍यू ₹10 होगी. उदाहरण के तौर पर, अगर किसी निवेशक के पास 100 शेयर हैं, तो उसे 60 बोनस शेयर मिलेंगे, जिससे कुल होल्डिंग 160 शेयर हो जाएगी.

मजबूत ऑर्डर बुक

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में ₹1,300 करोड़ से अधिक के नए प्रोजेक्ट हासिल किए हैं. ये ऑर्डर कंपनी के मजबूत बिज़नेस मोमेंटम और उसकी सेवाओं की बढ़ती मांग को दर्शाते हैं.

यह भी पढ़ें: लिस्टिंग से पहले ही GMP भर रहा फर्राटा, ₹25800 मुनाफे की उम्‍मीद, जानें सब्‍सक्रिप्‍शन में कितना दिखा रहा कमाल

कंपनी का प्रोफाइल

इस पावर कंपनी की स्थापना 2014 में हुई थी. यह वडोदरा, गुजरात की एक प्रमुख EPC कंपनी है. कंपनी पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और इंडस्ट्रियल EPC प्रोजेक्ट्स का काम करती है. यह कंपनी 400KV तक की ट्रांसमिशन लाइनों, सबस्टेशनों, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क्स, अंडरग्राउंड केबल लेइंग, और पुरानी पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के अपग्रेडेशन में भी महारथ रखती है. कंपनी राज्य सरकारों, निजी पावर कंपनियों और रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपर्स तक सर्विसेज देती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.