Pre-Open Market: Sensex-NIFTY50 में तेजी, इन 3 शेयरों की सबसे ज्यादा डिमांड, आज ये ट्रिगर प्वाइंट
सोमवार, 6 अक्टूबर को प्री-ओपन सेशन में घरेलू बाजारों ने तेजी के साथ शुरुआत की. BSE सेंसेक्स 223 अंक से अधिक और NSE निफ्टी 91.50 अंक उछला. पिछले 8 दिनों की मंदी के बाद लौटी रौनक को मजबूती मिलती दिखी. SUNSHI-RE, Sahara Housingfina और KIOCL जैसे स्टॉक्स में खासी तेजी देखने को मिली, जो निवेशकों के लिए फोकस में रहे.
Pre-Open Market Friday: 6 अक्टूबर को बाजार खुलने से पहले यानी Pre-open market session में BSE बेंचमार्क SENSEX तेजी के साथ खुला. 9 बजे इसमें 223 से अधिक अंक की तेजी दर्ज की गई. वहीं NSE बेंचमार्क NIFTY50 में 91.50 अंक उछला. पिछले सप्ताह बाजार में रौनक लौटी और लगातार 8 कारोबारी दिवस की मंदी समाप्त हुई. हालांकि 9 बजे के बाद दोनों इंडेक्स में उतार चढ़ाव होता रहा.
फोकस में रहे ये तीन स्टॉक
SUNSHI-RE – इस कंपनी के शेयर में सबसे अधिक 2.45 फीसदी से अधिक का उछाल आया. पिछले तीन कारोबारी दिवस में भी इसमें तेजी है. आज की तेजी के बाद इसके शेयर 19.24 रुपये पर पहुंच गया.
Sahara Housingfina Corporation Ltd – सहारा हाउसिंगफिना कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर में लगभग 10 फीसदी का उछाल आया. इसके बाद यह 59 रुपये पर पहुंच गया.
KIOCL Ltd – केआईओसीएल लिमिटेड (KIOCL Ltd.) भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के तहत एक मिनीरत्न कैटेगरी की कंपनी है. बाजार खुलने से पहले इसके शेयर में दो फीसदी से अधिक की तेजी आई. इस उछाल के बाद यह 540 रुपये पर पहुंच गया.
पिछले हफ्ते बाजार का प्रदर्शन
सप्ताह भर में निफ्टी 239 अंक यानी लगभग 0.90 फीसदी चढ़ा, जबकि सेंसेक्स ने करीब 780 अंकों या 0.97 फीसदी की बढ़त दर्ज की. शुक्रवार को निफ्टी 57 अंक ऊपर 24,894 पर बंद हुआ, वहीं सेंसेक्स 223 अंक बढ़कर 81,207 पर पहुंचा. सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल सबसे बड़ा गेनर रहा, जिसने 1.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की. बैंकिंग शेयरों में भी मजबूती देखने को मिली. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने भी सकारात्मक रुझान दिखाया, जिससे निवेशकों की धारणा और बेहतर हुई.
यह भी पढ़ें: सोमवार को Nifty बनेगा बुलिश या टूटेगा दम, 25000 का आंकड़े को क्या कर पाएगा पार?
ये हो सकते हैं बाजार के ट्रिगर प्वाइंट्स
तीन महीने से विदेशी निवेशक बिकवाली कर रहे हैं. इससे बाजार दबाव महसूस कर रहा है. कंपनियों की वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. निवेशक का सेंटिमेंट इस बात पर भी निर्भर करेगा कि वित्तीय नतीजे कैसे आ रहे हैं. शुक्रवार को चांदी ने 1 लाख 46 हजार 975 रुपये का ऑल टाइम हाई छुआ, तो सोना भी 550 रुपये चढ़कर 1 लाख 18 हजार 100 रुपये के ऊपर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इससे निवेशक बाजार से पैसा निकाल कर गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं. रुपये में मजबूती बाजार के लिए सकारात्मक होगी, कमजोरी से निर्यात आधारित शेयर लाभान्वित हो सकते हैं लेकिन कुल मिलाकर अस्थिरता बनेगी.