इन 3 PSU स्टॉक्स में छिपा है रिटर्न का खजाना! कम P/E रेशियो पर कर रहें ट्रेड, सस्ते में खरीदने का मौका
अगर आप मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनी के शेयरों में दांव की प्लानिंग कर रहे हो, साथ ही शेयर की कीमत भी कम हो तो आज हम आपको 3 ऐसे चुनिंदा स्टॉक्स के बारे में बताएंगे. ये पीई रेशियो से से कम पर ट्रेड कर रहे हैं. तो कौन-सी हैं ये कंपनियां आइए जानते हैं.
PSU stocks: अगर आप निवेश के लिए सस्ते और मजबूत फंडामेंटल्स वाली कंपनियों की तलाश में हैं, तो कुछ सरकारी कंपनियों के शेयरों पर आप नजर रख सकते हैं. क्योंकि चुनिंदा PSU स्टॉक्स इंडस्ट्री के औसत P/E रेशियो (प्राइस टू अर्निंग) से नीचे ट्रेड कर रहे हैं. इसका मतलब है कि ये स्टॉक्स अपनी कमाई के मुकाबले सस्ते हैं और निवेशकों के लिए खरीदने का एक अच्छा मौका हो सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही 3 सरकारी कंपनियों के बारे में बताएंगे, जो निवेश के लिहाज से बेहतर हो सकते हैं, हालांकि दांव से पहले इन कंपनियों के फंडामेंटल्स और रिस्क को अच्छे से समझना जरूरी है.
Hindustan Aeronautics Limited (HAL)
HAL देश की प्रमुख एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी है जो विमानों के निर्माण से लेकर मरम्मत और अपग्रेड तक का काम करती है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के 20 प्रोडक्शन यूनिट्स और 11 R&D सेंटर्स हैं. कंपनी का मार्केट कैप ₹3,25,754 करोड़ है. इसके शेयर 6 अक्टूबर की सुबह 0.34% गिरकर 4853 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए. 3 साल में इसके शेयरों ने 309 फीसदी और 5 साल में 1078 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कंपनी के फंडामेंटल्स
Q1FY26 में कंपनी की आय ₹4,819 करोड़ रही जो पिछले साल ₹4,348 करोड़ थी. हालांकि नेट प्रॉफिट ₹1,437 करोड़ से घटकर ₹1,384 करोड़ रहा.
ROE: 26%
ROCE: 33.9%
P/E Ratio: 38.13 (इंडस्ट्री एवरेज 70.44)
इंडस्ट्री के हिसाब से इसका पीई रेशियो कम होने की वजह से ये PSU स्टॉक खरीदारी के लिहाज से फायदेमंद हो सकता है.
Oil and Natural Gas Corporation (ONGC)
देश की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक कंपनी ONGC भारत का सबसे बड़ा क्रूड ऑयल और गैस प्रोड्यूसर है, जो 75% घरेलू उत्पादन संभालता है. इसका मार्केट कैप ₹3,06,519 करोड़ है. इसके शेयर की वर्तमान कीमत 244.90 रुपये है. इसके शेयरों ने 3 साल में 79 फीसदी और 5 साल में 249 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कंपनी के फंडामेंटल्स
Q1FY26 में रेवेन्यू ₹1,63,108 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹1,68,968 करोड़ था. लेकिन नेट प्रॉफिट ₹9,776 करोड़ से बढ़कर ₹11,554 करोड़ हो गया.
ROE: 10%
ROCE: 12%
P/E Ratio: 8.29 (इंडस्ट्री एवरेज 11.50)
NMDC Limited
NMDC देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक कंपनी है. ये स्टील मंत्रालय के तहत नवरत्न कंपनी है जो आयरन की टॉप प्रोड्यूसर है. इसका मार्केट कैप ₹67,829करोड़ है. इसके शेयर की कीमत ₹76.35 रुपये है. 3 साल में इसने 76 फीसदी और 5 साल में 174 फीसदी का रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: 1 रुपये से सस्ते इस स्टॉक में दिख सकती है हलचल, कंपनी पहली बार बांटेगी बोनस शेयर, इस हफ्ते है रिकॉर्ड डेट
कंपनी के फंडामेंटल्स
Q1FY26 में कंपनी का रेवेन्यू ₹6,739 करोड़ रहा जो पिछले साल ₹5,414 करोड़ था. नेट प्रॉफिट ₹1,968 करोड़ रहा जो लगभग स्थिर है.
ROE: 23%
ROCE: 29%
P/E Ratio: 10.08 (इंडस्ट्री एवरेज 21.87)
इस सरकारी कंपनी के स्टॉक में ग्रोथ की संभावना है, साथ ही ये पीई रेशियो से कम पर ट्रेड कर रहे हैं, ऐसे में इस पर नजर रखा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. ये डेटा 12 अक्टूबर 2024 से 02 सितंबर 2025 तक का है.