इन 3 शेयरों में गिरावट का क्रॉसओवर! टेक्निकल चार्ट ने खोला राज, अलग-अलग सेक्टर में कंपनियों का काम

Bearish MACD Crossover हमेशा यह इशारा देता है कि कीमत में गिरावट की संभावना है. ऐसे में निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है. टेक्निकल चार्ट में जब MACD लाइन सिग्नल लाइन के नीचे चली जाती है तो इसे Bearish Crossover कहते हैं. यह आम तौर पर संकेत देता है कि शेयर की कीमत में कमजोरी आ सकती है और आने वाले समय में गिरावट का दबाव बन सकता है.

गिरावट का क्रॉसओवर. Image Credit: Canva

शेयर बाजार के कई Nifty 500 स्टॉक्स इस समय Bearish MACD सिग्नल दिखा रहे हैं. टेक्निकल चार्ट में जब MACD लाइन सिग्नल लाइन के नीचे चली जाती है तो इसे Bearish Crossover कहते हैं. यह आम तौर पर संकेत देता है कि शेयर की कीमत में कमजोरी आ सकती है और आने वाले समय में गिरावट का दबाव बन सकता है. ऐसे संकेत पर निवेशक और ट्रेडर सतर्क हो जाते हैं ताकि समय रहते सही फैसले ले सकें.

MACD क्या है और क्यों जरूरी है?

MACD यानी Moving Average Convergence Divergence एक लोकप्रिय टेक्निकल इंडिकेटर है. यह ट्रेंड और मोमेंटम को समझने में मदद करता है.

Apar Industries Ltd

1958 में बनी और मुंबई मुख्यालय वाली Apar Industries इलेक्ट्रिकल और मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम करती है. कंपनी के प्रोडक्ट्स में ट्रांसफॉर्मर ऑयल, स्पेशलिटी ऑयल्स, पेट्रोलियम जेली, कॉपर रॉड्स, वायर, केबल्स और ऑटोमोटिव लुब्रिकेंट्स शामिल हैं.

Ashok Leyland Ltd

1948 में बनी और चेन्नई बेस्ड Ashok Leyland भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमर्शियल व डिफेंस व्हीकल्स बनाती और बेचती है. इसके अलावा कंपनी पावर सॉल्यूशन्स, स्पेयर पार्ट्स और फाइनेंस सर्विसेज भी देती है.

Cholamandalam Financial Holdings Ltd

1949 में बनी और चेन्नई बेस्ड यह कंपनी विभिन्न फाइनेंशियल सर्विसेज देती है. इसमें वाहन लोन, प्रॉपर्टी लोन, होम लोन, बिजनेस लोन और इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- 5 साल में इन 4 शेयरों का बोलबाला! दिखाया हैरतअंगेज रफ्तार, दिया 27000% तक का रिटर्न

इसे भी पढ़ें- इन 3 फार्मा शेयरों पर रखें नजर, फाइनेंशियल है मजबूत, लांग टर्म में दिखा सकते हैं जलवा?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.