इन 3 फार्मा शेयरों पर रखें नजर, फाइनेंशियल है मजबूत, लांग टर्म में दिखा सकते हैं जलवा?
Piotroski Score यह बताता है कि कौन-सी कंपनियां वित्तीय रूप से मजबूत हैं और लंबे समय तक स्थिर ग्रोथ दे सकती हैं. फिलहाल Pfizer, Sun Pharma और Ipca Labs जैसी कंपनियां 9 स्कोर के साथ इस कैटेगरी में आती हैं. फार्मा सेक्टर में निवेश करने वालों के लिए ये स्टॉक्स नजदीकी नजर में रखे जा सकते हैं.

फार्मा सेक्टर के कई स्टॉक्स इस समय मजबूत फाइनेंशियल्स और बेहतर मैनेजमेंट के दम पर निवेशकों का ध्यान खींच रहे हैं. खासतौर पर वे कंपनियां जिनका Piotroski Score (P-Score) 7 से 9 के बीच है, वे फाइनेंशियल रूप से मजबूत मानी जाती हैं. ऐसे स्टॉक्स न केवल स्थिर कमाई दिखाते हैं बल्कि बैलेंस शीट भी मजबूत रखते हैं. यह 0 से 9 के स्केल पर कंपनी को आंकता है और इसमें प्रॉफिटेबिलिटी, डेट, कैश फ्लो और ऑपरेशनल एफिशिएंसी जैसे 9 फैक्टर्स शामिल होते हैं. निवेशक इसका इस्तेमाल यह पहचानने के लिए कर सकते हैं कि कौन-सी कंपनी लंबी अवधि के लिए बेहतर निवेश हो सकती है.
Pfizer Ltd
1950 में बनी और मुंबई मुख्यालय वाली Pfizer फार्मा प्रोडक्ट्स का निर्माण और वितरण करती है. इसका पोर्टफोलियो कार्डियो, ऑन्कोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रो, और वैक्सीन जैसी कई थेरेपीज को कवर करता है.

- शेयर प्राइस: 5,222.5 रुपये
- मार्केट कैप: 23,891.74 करोड़ रुपये
- Q1 FY25-26 रिजल्ट: रेवेन्यू 670.22 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 191.75 करोड़ रुपये
- PE: 29.55, PB: 5.67
- डिविडेंड: जुलाई 2025 में 130 रुपये का स्पेशल डिविडेंड
- 52W लो से रिटर्न: 41 फीसदी का उछाल
- पिछले 1 साल का रिटर्न: -7.01 फीसदी
- Piotroski Score: 9
इसे भी पढ़ें- 5 साल में इन 4 शेयरों का बोलबाला! दिखाया हैरतअंगेज रफ्तार, दिया 27000% तक का रिटर्न
Sun Pharmaceutical Industries Ltd
1983 में स्थापित और मुंबई बेस्ड यह कंपनी दुनिया भर में 90 से ज्यादा देशों में काम करती है. इसका पोर्टफोलियो कार्डियोलॉजी, डर्मेटोलॉजी, ऑन्कोलॉजी और न्यूरोलॉजी जैसी थेरेपीज में फैला हुआ है.

- शेयर प्राइस: 1,631.2 रुपये
- मार्केट कैप: 3,91,379.53 करोड़ रुपये
- Q1 FY25-26 रिजल्ट: रेवेन्यू 14,315.86 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 2,278.63 करोड़ रुपये
- PE: 37.73, PB: 5.66
- 26 सितम्बर 2025 को इसने 52W लो बनाया था.
- पिछले 1 साल का रिटर्न: -14.6 फीसदी
- पिछले 3 महीने का रिटर्न: -2.69 फीसदी
- Piotroski Score: 9
Ipca Laboratories Ltd
1949 में बनी यह कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट्स (APIs) और फॉर्मुलेशन बनाती है. इसका पोर्टफोलियो कार्डियोलॉजी, डायबिटीज, ऑन्कोलॉजी, डर्मेटोलॉजी, इंफेक्शस डिजीज और गैस्ट्रो जैसी कई थेरेपीज को कवर करता है.

- शेयर प्राइस: 1,313.1 रुपये
- Q1 FY25-26 रिजल्ट: रेवेन्यू 2,341.51 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 233.21 करोड़ रुपये
- PE: 42.78, PB: 4.79
- 52W हाई से 25 फीसदी नीचे
- पिछले 1 साल का रिटर्न: -11.96 फीसदी
- पिछले 3 महीने का रिटर्न: -7.71 फीसदी
- Piotroski Score: 9
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इन 3 PSU स्टॉक्स में छिपा है रिटर्न का खजाना! कम P/E रेशियो पर कर रहें ट्रेड, सस्ते में खरीदने का मौका

Poonawalla Fincorp ने तोड़ा अब तक का हर रिकॉर्ड, एक झटके में पहुंचा 9 फीसदी के पार; जानें क्या रही वजह

इन 3 शेयरों में गिरावट का क्रॉसओवर! टेक्निकल चार्ट ने खोला राज, अलग-अलग सेक्टर में कंपनियों का काम
