इस सोलर कंपनी को मिला ₹27030000000 का ऑर्डर, शेयरों में हलचल; 27% डिस्काउंट पर मिल रहा स्टॉक

Premier Energies Limited ने अपने मजबूत ऑर्डर्स, बढ़ती डिमांड और सस्टेनेबल बिजनेस मॉडल से यह साबित किया है कि कंपनी भारत के सोलर एनर्जी सेक्टर की सबसे बड़ी दावेदारों में से एक है. प्रीमियर एनर्जीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 46,000 करोड़ रुपये से अधिक है.

Premier Energies को मिला नया ऑर्डर Image Credit: Canva, Company Website

Premier Energies Share Price: 1 सितंबर को बाजार में तेजी रही. इस तेजी में Premier Energies के शेयरों में खूब हलचल देखने को मिली. इसके पीछे की वजह है कि सोलर एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी ने एक और बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. कंपनी की सब्सिडियरीज को 2,703 करोड़ ( ₹27030000000 ) रुपये के नए ऑर्डर्स मिले हैं. ये ऑर्डर नए और मौजूदा घरेलू ग्राहकों से आए हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंपनी को 2,059 मेगावॉट (MW) की क्षमता वाले सोलर फोटोवोल्टिक (PV) मॉड्यूल और सेल्स की सप्लाई करनी है. शेयर अपने हाई से 27 फीसदी डिस्काउंट पर कामकाज कर रहे हैं. अब देखना होगा कि इस ऑर्डर के बाद इसके शेयर रफ्तार पकड़ते हैं या नहीं?

सोर्स-NSE

कब पूरा होगा ऑर्डर?

कंपनी इन ऑर्डर्स को वित्त वर्ष 2026 और 2027 में पूरा करेगी. यह सौदा साफ तौर पर दिखाता है कि भारत में सोलर एनर्जी की मांग तेजी से बढ़ रही है और Premier Energies इस क्षेत्र में मजबूत स्थिति बनाए हुए है.

कंपनी का सफर और बिजनेस

Premier Energies की शुरुआत 1995 में Premier Solar Systems Private Limited के रूप में हुई थी. बाद में नाम बदलकर Premier Energies Limited कर दिया गया. आज कंपनी के पास 3.2 GW सोलर सेल और 5.1 GW मॉड्यूल बनाने की क्षमता है.

कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैदराबाद, तेलंगाना में हैं. इसके अलावा कंपनी का बिजनेस सिर्फ मॉड्यूल और सेल बनाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह EPC (Engineering, Procurement & Construction), O&M (Operations & Maintenance), और Independent Power Producer (IPP) के रूप में भी काम करती है.

वित्तीय स्थिति

इसे भी पढ़ें- इन 3 शेयरों पर FII-DII लट्टू! खरीदा 39% तक की हिस्सेदारी, भारी छूट पर ट्रेड कर रहे शेयर

शेयर प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें- इस PSU का गिफ्ट! कंपनी का बड़ा ऐलान, लगातार भर रही निवेशकों की झोली

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.