10 रुपये से कम के इस पेनी स्टॉक पर सोमवार को रहेगी नजर, Hong Kong की कंपनी से मिला LOI; रखें रडार पर
Pro Fin Capital को Hong Kong की Excellence Creative Ltd. से कंपनी में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए रुपये 22 करोड़ का Letter of Intent (LOI) मिला है. शुक्रवार को शेयर रुपये 9.21 पर बंद हुआ और अब सोमवार, 17 नवंबर 2025 को इस पेनी स्टॉक में खास हलचल की उम्मीद है. पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं.
Pro Fin Capital: निवेशकों की नजर सोमवार, 17 नवंबर 2025 को पेनी स्टॉक Pro Fin Capital के शेयर पर रहने वाली है. कम्पनी ने शनिवार देर शाम एक बड़ी जानकारी दी, जिसके तहत Pro Fin Capital को Excellence Creative Ltd., Hong Kong की तरफ से कंपनी में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए Letter of Intent (LOI) प्राप्त हुआ है. इस सौदे की कुल प्रस्तावित कीमत रुपये 22 करोड़ तय की गई है.
शुक्रवार को कम्पनी का शेयर 1.07 फीसदी गिरकर रुपये 9.21 पर बंद हुआ था, लेकिन नए LOI की घोषणा के बाद सोमवार को स्टॉक पर हलचल की उम्मीद है. पेनी स्टॉक होने के बावजूद कम्पनी पिछले कुछ वर्षों में इन्वेस्टर्स के लिए एक मल्टी-बैगर साबित हुई है, और इसी वजह से छोटे निवेशकों की नजर अब इस संभावित सौदे पर टिकी हुई है.
बोर्ड मीटिंग में होगी चर्चा
BSE फाइलिंग में कम्पनी ने बताया कि Excellence Creative Ltd. (Hong Kong) Pro Fin Capital में 25 फीसदी तक की इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने की इच्छुक है. कम्पनी का कहना है कि अभी यह सिर्फ LOI है और इस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा कंपनी की अगली बोर्ड मीटिंग में की जाएगी.
डायरेक्टर अभय गुप्ता ने कहा कि कंपनी अपने ट्रेडिंग, क्रेडिट और एडवाइजरी सर्विसेज को स्केल करने पर फोकस कर रही है और लॉन्ग-टर्म स्थिर बढ़ोतरी के लिए कैपिटल का अलोकेशन और मजबूत रिस्क मैनेजमेंट कंपनी की प्राथमिकता है.

पिछले वर्षों में धमाकेदार रिटर्न
Pro Fin Capital का स्टॉक पिछले कुछ वर्षों में निवेशकों के लिए जबरदस्त रिटर्न दे चुका है.
- 5 साल में रिटर्न: 1272 फीसदी से ज्यादा
- 1 साल में रिटर्न: 207 फीसदी से अधिक
- 2025 YTD में उछाल: 82.09 फीसदी
हालांकि, हाल के 1 महीने में स्टॉक 16.97 फीसदी गिरा है, जबकि पिछले 5 सत्रों में 3.34 फीसदी का नुकसान देखने को मिला है. कंपनी का स्टॉक 9 अक्टूबर 2025 को अपने 52-week high रुपये 13.14 पर पहुंचा था, जबकि 14 नवंबर 2024 को 52-week low रुपये 2.94 दर्ज हुआ. शुक्रवार के क्लोज पर कंपनी का मार्केट कैप रुपये 273 करोड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: FIIs की भारी खरीदारी! दूसरी तिमाही में 5% तक बढ़ाई इन स्मॉल-कैप स्टॉक्स में हिस्सेदारी, एक ने दिया 2371% रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
FIIs की भारी खरीदारी! दूसरी तिमाही में 5% तक बढ़ाई इन स्मॉल-कैप स्टॉक्स में हिस्सेदारी, एक ने दिया 2371% रिटर्न
तेजी से कर्ज घटा रहीं Nestle, BEL सहित ये 5 बड़ी कंपनियां, दो-तिहाई उधारी कम; रिटर्न देने में भी आगे
इस सेमीकंडक्टर शेयर ने 5 साल में दिया 2030% रिटर्न, ₹1 लाख बने ₹21 लाख, 37% डिस्काउंट पर करा रहा ट्रेड
