इस शेयर पर प्रमोटर लट्टू! फिर से खरीदे लाखों शेयर, भाव ₹40 से कम; 22 राज्यों में फैला कंपनी का धंधा
कंपनी के प्रमोटर ग्रुप की यूनिट Equilibrated Venture Cflow (P) Ltd. ने 13 नवम्बर 2025 को ओपन मार्केट में 3,94,034 इक्विटी शेयर खरीदे. इस खरीद के बाद प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी बढ़कर 20.43 प्रतिशत हो गई है. पिछले एक सप्ताह में 13.01 फीसदी गिरावट देखने को मिली है.
Paisalo Digital Share Price: पेनी स्टॉक Paisalo Digital में प्रमोटर ग्रुप की ताजा खरीदारी ने बाजार का ध्यान अपनी ओर खींचा है. कंपनी के प्रमोटर ग्रुप की यूनिट Equilibrated Venture Cflow (P) Ltd. ने 13 नवम्बर 2025 को ओपन मार्केट में 3,94,034 इक्विटी शेयर खरीदे. इस खरीद के बाद प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी बढ़कर 20.43 प्रतिशत हो गई है. कुल शेयर कैपिटल में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है, जो अब भी 90,95,21,874 शेयर है. यह शेयर अपने एक साल के हाई से 47 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है.
कंपनी क्या करती है?
पैसालो डिजिटल एक डिजिटल NBFC है जो देश की निचली आर्थिक श्रेणी के लोगों को आसान और छोटे टिकट वाले लोन उपलब्ध कराती है. कंपनी का नेटवर्क काफी फैला है. 4,380 टचपॉइंट और 22 राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेशों में मौजूदगी. कंपनी का मिशन है कि छोटे लोन को आसान बनाया जाए और खुद को एक भरोसेमंद, हाई-टेक वित्तीय साथी के रूप में स्थापित किया जाए.
कंपनी के तिमाही नतीजे दमदार
- सितम्बर 2025 तिमाही में पैसालो डिजिटल का प्रदर्शन मजबूत रहा.
- AUM में 20 फीसदी YoY बढ़ोतरी, पहुंचा 5,449.40 करोड़ रुपये
- डिस्बर्समेंट में 41 फीसदी YoY उछाल, रहा 1,102.50 करोड़ रुपये
- कुल आय में 20 फीसदी YoY बढ़ोतरी, हुई 224 करोड़ रुपये
- NII में 15 फीसदी उछाल, हुआ 126.20 करोड़ रुपये
- कंपनी की पहुंच भी तेजी से बढ़ी और ग्राहक आधार बढ़कर 1.3 करोड़ हो गया, जिसमें इस तिमाही में ही 18 लाख नए ग्राहक जुड़े. कंपनी के 50 मिलियन डॉलर के FCCB में से 4 मिलियन डॉलर को इक्विटी में कन्वर्ट भी किया गया.
एसेट क्वालिटी मजबूत, कलेक्शन एफिशियंसी बढ़िया
- GNPA 0.81 फीसदी,
- NNPA 0.65 फीसदी,
- कलेक्शन एफिशियंसी 98.4 फीसदी
इसे भी पढ़ें- ग्रीन एनर्जी में इस कंपनी का बड़ा कदम, क्या बनेगा मेगा मल्टीबैगर, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर!
स्टॉक का प्रदर्शन
14 नवंबर को पैसालो डिजिटल का शेयर आज हल्की तेजी के साथ 0.15 फीसदी ऊपर रहा और 33.42 रुपये पर ट्रेड हो रहा है.
- पिछले एक सप्ताह में 13.01 फीसदी गिरावट देखने को मिली है.
- पिछली तिमाही में 10.99 फीसदी बढ़त रही है.
- पिछले एक वर्ष में 22.5 फीसदी गिरावट आई है.
- स्टॉक 52-वीक हाई से करीब 47.57 फीसदी नीचे आया है.
- 13 नवम्बर 2025 के अनुसार, मार्केट कैप फिलहाल 3,039.62 करोड़ रुपये है.
इसे भी पढ़ें- डबल गुड न्यूज! खत्म हुआ 7 साल पुराना विवाद, तिमाही नतीजों ने मारी बाजी, क्या अब रॉकेट बनेगा शेयर?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.