भारती एयरटेल से बजाज फिनसर्व तक, 2025 में इन स्टॉक्स में प्रमोटरों की भारी बिकवाली; जानें कितनी कम हुई हिस्सेदारी
साल 2025 में भारतीय शेयर बाजार में प्रमोटरों की हिस्सेदारी बिक्री लगातार दूसरे साल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. ऊंचे शेयर भाव, बेहतर लिक्विडिटी और अनुकूल बाजार स्थितियों का फायदा उठाते हुए कई बड़ी कंपनियों के प्रमोटरों ने भारी मात्रा में शेयर बेचे. हालांकि बिकवाली के बावजूद कई कंपनियों में प्रमोटरों की हिस्सेदारी अब भी मजबूत बनी हुई है.
Promoter stake sale: साल 2025 में भारतीय शेयर बाजार में प्रमोटरों की हिस्सेदारी बिक्री का सिलसिला लगातार दूसरे साल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. 2024 में शुरू हुआ यह ट्रेंड 2025 में और तेज हो गया. कई बड़ी कंपनियों के प्रमोटरों ने ऊंचे शेयर भाव, बेहतर लिक्विडिटी और अनुकूल बाजार स्थितियों का फायदा उठाते हुए भारी मात्रा में हिस्सेदारी बेची. कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट के अनुसार, मीडिया रिपोर्ट्स और प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के आधार पर 2025 में कुछ चुनिंदा कंपनियों में प्रमोटरों ने कुल मिलाकर अरबों डॉलर की हिस्सेदारी बाजार में उतारी है.
Bharti Airtel Ltd
टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल इस सूची में सबसे ऊपर रही है. कोटक की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में भारती एयरटेल के प्रमोटर एंटिटीज ने करीब 4.8 बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी बेची है. इसके बावजूद कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी अभी भी करीब 48.9 फीसद बनी हुई है.
InterGlobe Aviation Ltd
इंडिगो के नाम से परिचित इंटरग्लोब एविएशन में भी 2025 के दौरान प्रमोटर स्तर पर बड़ी हिस्सेदारी बिक्री देखने को मिली. कंपनी के एक प्रमोटर राकेश गंगवाल ने चरणबद्ध तरीके से शेयर बेचे, जिनकी कुल कीमत करीब 1.7 बिलियन डॉलर रही. इसके बाद भी इंडिगो के प्रमोटरों के पास कंपनी की लगभग 41.6 फीसद हिस्सेदारी बरकरार है.
Vishal Mega Mart Ltd
फैशन आधारित हाइपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट, जो पिछले साल ही लिस्ट हुई थी, उसमें भी प्रमोटर गतिविधियां तेज रहीं. 2025 में प्रमोटरों ने करीब 1.17 बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी बेची, जबकि वर्तमान में उनकी हिस्सेदारी 54.1 फीसद है.
AWL Agri Business Ltd
एग्री और एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस में 2025 के दौरान प्रमोटर स्ट्रक्चर में बदलाव देखने को मिला. इस साल अब तक करीब 717 मिलियन डॉलर की प्रमोटर हिस्सेदारी बेची गई है, जिसके बाद प्रमोटरों के पास 56.9 फीसद हिस्सेदारी रह गई है.
Bajaj Finserv Ltd
डाइवर्सिफाइड फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली कंपनी बजाज फिनसर्व में भी प्रमोटरों ने 2025 में करीब 634 मिलियन डॉलर के शेयर बेचे. हालांकि, इसके बावजूद कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी अब भी मजबूत 58.8 फीसद के आसपास बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: लिस्टिंग के साथ ₹60000 का मुनाफा! IPO खुलने से पहले दहाड़ने लगा GMP, जानें कब होगी इस इश्यू की एंट्री
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.