NYSE पर Infosys के ADR में आई हलचल पर कंपनी ने दी सफाई, निवेशकों को किया आश्वस्त; कहा- सब सामान्य

Infosys ने NYSE पर ADR ट्रेडिंग अस्थायी रूप से रोके जाने को लेकर स्थिति साफ की है. कंपनी ने कहा कि यह केवल कीमतों में ज्यादा उतार-चढ़ाव की वजह से हुआ तकनीकी कदम था और इसके पीछे कोई नकारात्मक कॉरपोरेट वजह नहीं है. साथ ही McCamish से जुड़े क्लास एक्शन मुकदमों के सेटलमेंट पर भी अपडेट दिया गया.

इन्फोसिस Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Infosys NYSE ADR Issue: IT दिग्गज Infosys Ltd. ने शनिवार, 20 दिसंबर को एक अहम स्पष्टीकरण जारी किया. यह बयान ऐसे समय आया है, जब 19 दिसंबर को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) ने Infosys के American Depositary Receipts (ADR) की ट्रेडिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया था. कंपनी ने साफ किया है कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे कोई भी ऐसा मैटेरियल इवेंट नहीं है, जिसे SEBI (Listing Obligations and Disclosure Requirements) Regulations, 2015 के तहत अनिवार्य रूप से सार्वजनिक किया जाना जरूरी हो.

Infosys ने क्या बताया?

Infosys ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने 19 दिसंबर को NYSE पर अपने ADR की कीमतों में अचानक तेज उतार-चढ़ाव देखा था. इसी हलचल की वजह से स्टॉक एक्सचेंज की तरफ से दो बार ऑटोमेटिक वोलैटिलिटी ट्रेडिंग पॉज लगाए गए. कंपनी ने स्पष्ट किया कि यह एक तकनीकी प्रक्रिया थी और इसके पीछे किसी तरह की नेगेटिव कॉरपोरेट खबर नहीं थी. कंपनी ने कहा कि यह जानकारी निवेशकों के हित में और बाजार में किसी भी तरह की अनावश्यक अटकलों को रोकने के उद्देश्य से साझा की जा रही है, ताकि ट्रांसपैरेंसी बनी रहे.

क्लास एक्शन मुकदमों पर भी Infosys ने दी जानकारी

इसी दिन Infosys ने एक अलग एक्सचेंज फाइलिंग में क्लास एक्शन मुकदमों से जुड़े अपडेट भी साझा किए, जिनका जिक्र कंपनी पहले अपने वित्तीय विवरणों में कर चुकी है. कंपनी ने बताया कि 18 दिसंबर 2025 को अदालत ने Infosys McCamish Systems LLC और उसके कुछ ग्राहकों के खिलाफ दायर मुकदमों के सेटलमेंट को अंतिम मंजूरी दे दी है. Infosys के मुताबिक, नवंबर 2023 में कंपनी ने इन मुकदमों को लेकर प्लेंटिफ्स के साथ सैद्धांतिक सहमति बना ली थी. इसके बाद 13 मार्च 2025 को McCamish और प्लेंटिफ्स के बीच एक विस्तृत समझौता तय हुआ, जिसमें McCamish के खिलाफ और उसके कुछ ग्राहकों के खिलाफ दायर क्लास एक्शन केसों के निपटारे की शर्तें तय की गईं.

$17.5 मिलियन के सेटलमेंट को मिली मंजूरी

इस प्रस्तावित समझौते के तहत Infosys McCamish Systems LLC ने इन सभी मामलों को सुलझाने के लिए $17.5 मिलियन (करीब 145 करोड़ रुपये) एक सेटलमेंट फंड में जमा करने पर सहमति जताई थी. अदालत ने 18 दिसंबर को इस सेटलमेंट को अंतिम रूप से मंजूरी दे दी. कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर इस सेटलमेंट के खिलाफ 30 दिनों के भीतर कोई अपील नहीं की जाती, तो यह समझौता प्रभावी हो जाएगा और इससे जुड़े सभी आरोपों का निपटारा हो जाएगा. खास बात यह है कि यह सेटलमेंट बिना किसी दोष या जिम्मेदारी को स्वीकार किए किया गया है.

Infosys शेयर का हाल

शेयर बाजार की बात करें तो Infosys का शेयर पिछले कारोबारी सत्र में 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 1,639.60  रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, साल 2025 में अब तक कंपनी के शेयर में तकरीबन 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा चुकी है, जिससे निवेशकों में सतर्कता बनी हुई है. वहीं, पिछले 3 महीने में स्टॉक का भाव 11 फीसदी तक बढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 6,81,192 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- इस छुटकू स्टॉक में हलचल की उम्मीद, कंपनी ने वारंट्स के बदले शेयर अलॉट कर जुटाए ₹6.29 करोड़; दे चुका है 14390% रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

UltraTech Cement को मिला ₹782 करोड़ का GST नोटिस, कंपनी ने दिया जवाब; शेयर पर दिख सकता है असर

दिसंबर में भी जारी रही विदेशी निवेशकों की बिकवाली, ₹22000 करोड़ से ज्यादा के बेचे शेयर; इन सेक्टर पर गिरी गाज

इस छुटकू स्टॉक में हलचल की उम्मीद, कंपनी ने वारंट्स के बदले शेयर अलॉट कर जुटाए ₹6.29 करोड़; दे चुका है 14390% रिटर्न

Quant Small Cap Fund के पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये अंडरवैल्यूड शेयर, इंडस्ट्री से कम है P/E रेशियो; देखें लिस्ट

FPI की लगातार बिकवाली, पर क्या भारत में फिर लौटेगा विदेशी पैसा, 10 साल के ट्रेंड क्या देते हैं संकेत

200 DMA के ऊपर बंद हुए ब्रोकरेज से लेकर फार्मा और IT सेक्टर वाले ये 8 स्टॉक्स, क्या मार्केट में लौट रही मजबूती?