Quant Small Cap Fund के पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये अंडरवैल्यूड शेयर, इंडस्ट्री से कम है P/E रेशियो; देखें लिस्ट

Quant Small Cap Fund स्माल कैप सेगमेंट में निवेश करने वाले निवेशकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हुआ है. इस फंड के पोर्टफोलियो में शामिल कई शेयर ऐसे हैं, जिनका P/E रेशियो इंडस्ट्री एवरेज से कम है, जिससे इन्हें अंडरवैल्यूड माना जा रहा है. फंड का एसेट साइज 30000 करोड़ रुपये से अधिक है और इसका फोकस इक्विटी निवेश पर बना हुआ है.

शेयर मार्केट Image Credit: Money9live/Canva

Quant Small Cap Fund: स्माल कैप सेगमेंट में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए Quant Small Cap Fund एक चर्चित नाम बन चुका है. यह फंड उन कंपनियों में निवेश के लिए जाना जाता है, जिनमें लंबी अवधि में तेज ग्रोथ की संभावना होती है. खास बात यह है कि इसके पोर्टफोलियो में शामिल कई शेयर ऐसे हैं, जिनका P/E रेशियो अपने-अपने सेक्टर के औसत से कम है. ऐसे शेयरों को आमतौर पर अंडरवैल्यूड माना जाता है, जो आगे चलकर बेहतर रिटर्न दे सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस फंड ने किन-किन कंपनियों में निवेश किया है.

30000 करोड़ रुपये से ज्यादा है एसेट साइज

Quant Small Cap Fund की शुरुआत 1 दिसंबर 2013 को हुई थी और यह NIFTY Smallcap 250 Total रिटर्न इंडेक्स को अपना बेंचमार्क मानता है. 16 दिसंबर 2025 तक फंड का नेट एसेज वैल्यू 276.07 रुपये रहा. डायरेक्ट प्लान में इसका एक्सपेंस रेशियो 0.75 फीसदी है और 1 साल से पहले रिडीम करने पर 1 फीसदी का एक्जिट लोड देना होता है. Trade Brains की रिपोर्ट के मुताबिक, फंड का कुल एसेट साइज करीब 30,169.71 करोड़ रुपये है, जो निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है.

इक्विटी पर मजबूत फोकस

इस फंड की एसेट एलोकेशन पर नजर डालें तो करीब 95.66 फीसदी हिस्सा इक्विटी में निवेश किया गया है, जबकि डेट और अन्य एसेट की हिस्सेदारी सीमित है. इसका मतलब साफ है कि यह फंड हाई रिस्क, हाई रिवार्ड स्ट्रैटेजी पर काम करता है. सेक्टर एलोकेशन की बात करें तो फाइनेंशियल्स, एनर्जी, हेल्थकेयर और कंस्ट्रक्शन जैसे सेक्टरों में इसकी अच्छी हिस्सेदारी देखने को मिलती है.

P/E रेशियो के आधार पर अंडरवैल्यूड शेयर

Quant Small Cap Fund के पोर्टफोलियो में शामिल कुछ शेयर ऐसे हैं, जिनका P/E रेशियो इंडस्ट्री एवरेज से कम है.

यह भी पढ़ें: FPI की लगातार बिकवाली, पर क्या भारत में फिर लौटेगा विदेशी पैसा, 10 साल के ट्रेंड क्या देते हैं संकेत

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories