नवंबर में मिडकैप शेयरों से म्यूचुअल फंड्स का बड़ा एग्जिट, इन 9 स्टॉक्स से 6 फंड हाउस हुए बाहर; जानें कौन हैं शामिल
नवंबर 2025 में भारतीय शेयर बाजार के मिडकैप सेगमेंट में म्यूचुअल फंड्स की गतिविधियां निवेशकों के लिए अहम संकेत लेकर आई हैं. Nuvama Institutional Equities की रिपोर्ट के अनुसार, कुल 6 म्यूचुअल फंड हाउस ने 9 मिडकैप शेयरों से पूरी तरह एग्जिट लिया है. यह एग्जिट सेक्टर रोटेशन, वैल्यूएशन और रिस्क मैनेजमेंट रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
Mutual Fund Exit: नवंबर 2025 में भारतीय शेयर बाजार के मिडकैप सेगमेंट में म्यूचुअल फंड्स की गतिविधियां खासा चर्चा में रहीं. Nuvama Institutional Equities की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने कुल 6 म्यूचुअल फंड हाउस ने 9 मिडकैप शेयरों से पूरी तरह बाहर निकलने का फैसला किया. इसे कंप्लीट एग्जिट माना जा रहा है, जहां संबंधित फंड्स ने इन कंपनियों में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी. आमतौर पर म्यूचुअल फंड हाउस अपने पोर्टफोलियो को एक्टिव तरीके से मैनेज करने के लिए समय-समय पर ऐसे फैसले लेते हैं, ताकि रिटर्न को बेहतर बनाया जा सके और रिस्क को संतुलित रखा जा सके.
HDFC Mutual Fund
HDFC Mutual Fund ने नवंबर 2025 में एक मिडकैप स्टॉक से पूरी तरह एग्जिट लिया. रिपोर्ट के अनुसार, फंड हाउस ने Muthoot Finance में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी. गोल्ड लोन और नॉन बैंकिंग फाइनेंस सेक्टर में मजबूत मौजूदगी रखने वाली इस कंपनी से एग्जिट को सेक्टर रोटेशन और वैल्यूएशन से जोड़कर देखा जा रहा है.
SBI Mutual Fund
SBI Mutual Fund ने भी नवंबर में एक मिडकैप शेयर से पूरी तरह बाहर निकलने का फैसला किया. फंड हाउस ने Voltas में अपनी हिस्सेदारी बेच दी. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी में बिकवाली को डिमांड ट्रेंड और मार्जिन प्रेशर से जोड़कर देखा जा रहा है.
Kotak Mutual Fund
Kotak Mutual Fund ने नवंबर 2025 में दो मिडकैप शेयरों से complete exit लिया. फंड हाउस ने Exide Industries और Bayer Crop Sciences में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी.
Nippon India Mutual Fund
Nippon India Mutual Fund ने नवंबर में एक मिडकैप स्टॉक से पूरी तरह बाहर निकलते हुए Hero MotoCorp में अपनी हिस्सेदारी बेच दी. टू-व्हीलर सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की चुनौती के बीच यह फैसला अहम माना जा रहा है.
Quant Mutual Fund
Quant Mutual Fund नवंबर 2025 में सबसे ज्यादा एग्जिट करने वाले फंड्स में शामिल रहा. फंड हाउस ने तीन मिडकैप शेयरों से पूरी तरह बाहर निकलते हुए Lupin, HPCL और Delhivery में अपनी हिस्सेदारी बेच दी.
ICICI Prudential Mutual Fund
ICICI Prudential Mutual Fund ने नवंबर में M&M Financial Services से पूरी तरह एग्जिट लिया. ग्रामीण और ऑटो फाइनेंस से जुड़ी इस कंपनी में बिकवाली को क्रेडिट ग्रोथ और एसेट क्वालिटी से जोड़कर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: UltraTech Cement को मिला ₹782 करोड़ का GST नोटिस, कंपनी ने दिया जवाब; शेयर पर दिख सकता है असर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.