रेलवे से जुड़ी ये सरकारी कंपनी 5वीं बार बांटेगी बोनस, 4 पर एक शेयर देगी फ्री, डिविडेंड देने का भी ऐलान

रेल लॉजिस्टिक्स कंपनी कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसमें उसका मुनाफा भले ही 1.6% तक घट गया हो इसके बावजूद कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस और डिविडेंड का तोहफा देगी. तो क्‍या है रिकॉर्ड डेट और किसे मिलेगा फायदा यहां करें चेक.

concor बांटेगी बोनस और डिविडेंड Image Credit: money9

CONCOR Bonus Share: भारत की प्रमुख रेल लॉजिस्टिक्स कंपनी कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) को उसकी चौथी तिमाही के नतीजों में भले ही नुकसान हुआ हो, लेकिन कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस और डिविडेंड का तोहफा देगी. ये सरकारी कंपनी शेयरधारकों को प्रत्येक 4 शेयरों के बदले 1 शेयर फ्री देगी. इतना ही नहीं कंपनी ने डिविडेंड देने की भी घोषणा की है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया गया है.

बोनस शेयर का तोहफा

मुनाफे और राजस्व में कमी के बावजूद कॉनकॉर ने अपने शेयरधारकों को खुश करने के लिए बोनस इश्यू को मंजूरी दी है. कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में बताया कि प्रत्येक 4 शेयरों के बदले 1 नया शेयर दिया जाएगा. हालांकि इसके लिए अभी रिकॉर्ड डेट तय नहीं की गई है. इससे पहले भी कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया बोनस शेयर बांट चुकी है. सबसे पहले इसने 2008 में निवेशकों को बोनस शेयर दिया था. तब कंपनी को एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था. दूसरी बार कंपनी ने 2013 में 2 पर एक शेयर बोनस दिया था. वहीं, तीसरी बार 2017 में और चौथी बार 2019 में बोनस शेयर दिया था. आखिरी दोनों बार कंपनी ने 4 शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर ही दिया है. अब ये पांचवी बार होगा जब कंपनी शेयरधारकों को बोनस शेयर बांटेगी.

अंतिम डिविडेंड की घोषणा

कॉनकॉर के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए 2 रुपये प्रति शेयर (40%) का अंतिम डिविडेंड घोषित किया है, जिसकी फेस वैल्‍यू 5 रुपये प्रति शेयर है. यह अंतिम डिविडेंड वर्ष 2024-25 के लिए पहले ही दिए जा चुके तीन अंतरिम डिविडेंड्स के अतिरिक्त है. इनमें पहला अंतरिम डिविडेंड 40% (2 रुपये प्रति शेयर), दूसरा अंतरिम डिविडेंड 65% (3.25 रुपये प्रति शेयर), और तीसरा अंतरिम डिविडेंड 85% (4.25 रुपये प्रति शेयर) शामिल हैं. अंतिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तारीख 6 जून 2025 तय की गई है. अगर शेयरधारक इस डिविडेंड को मंजूरी देते हैं, तो भुगतान वार्षिक आम बैठक की तारीख से 30 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 8th pay commission: IAS हो या चपरासी, एक जैसी बढ़ेगी सैलरी, फिटमेंट फैक्टर में 68 साल का सबसे बड़ा बदलाव!

चौथी तिमाही में घटा मुनाफा

कॉनकॉर के चौथी तिमाही के नतीजों में मुनाफे में 1.6% की गिरावट दर्ज की है. वहीं कंसॉलिडेटेड शुद्ध लाभ मार्च 31 को समाप्त तीन महीनों के लिए 298.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 303 करोड़ रुपये था. इस गिरावट का मुख्य कारण घरेलू कार्गो सेवाओं में राजस्व में लगभग 10% की कमी रही, जिसने कुल राजस्व को भी 1.6% कम कर 2,287.8 करोड़ रुपये पर ला दिया. ये पिछले साल की चौथी तिमाही में 2,325 करोड़ रुपये था.