मात्र एक घंटे में 67 फीसदी क्यों टूटे BSE के शेयर, निवेशकों को क्या सच में घाटा हुआ?

शेयर बाजार में शुक्रवार को एक बड़ी हलचल देखी गई जब एक जानी-मानी कंपनी के स्टॉक्स ने अचानक भारी गिरावट दर्ज की. रिकॉर्ड तिथि बीतने के बाद निवेशकों को नए शेयरों का लाभ मिलने वाला है, लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने बाजार में हलचल मचा दी.

बाजार में गिरावट. Image Credit: Canva

शुक्रवार यानी 23 मई को BSE लिमिटेड के शेयरों में अचानक 66.6 फीसदी की तेज गिरावट देखने को मिली. हालांकि इसमें निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह गिरावट उस वक्त आई जब कंपनी का 2:1 बोनस इश्यू लागू होने के बाद स्टॉक एक्स-बोनस ट्रेडिंग पर पहुंचा. इससे शेयर की कीमत NSE पर 2,335 रुपये हो गई. हालांकि, समायोजित आधार पर BSE का शेयर दिन के उच्चतम स्तर 2,389 रुपये तक 2.3 फीसदी चढ़ गया. कंपनी ने पहले ही घोषणा की थी कि रिकॉर्ड डेट 23 मई तक जिन निवेशकों के पास BSE के शेयर होंगे, उन्हें प्रत्येक एक शेयर पर दो बोनस शेयर मिलेंगे.

टी+1 सेटलमेंट साइकल को देखते हुए निवेशकों को यह सुनिश्चित करना था कि वे 22 मई तक ही बीएसई के शेयर खरीद लें, ताकि 23 मई तक उनके डिमैट खाते में शेयर दिखाए जा सकें.

बोनस शेयर कब से होंगे ट्रेड के लिए उपलब्ध?

कंपनी के मुताबिक, बोनस शेयरों के लिए अलॉटमेंट डेट सोमवार, 26 मई तय की गई है. निवेशकों के खाते में नए शेयर 27 मई से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे. बीएसई ने अपनी इतिहास में दूसरी बार बोनस शेयर जारी किए हैं. इससे पहले मार्च 2022 में उन्होंने यह कदम उठाया था.

बोनस शेयर मिलने के बाद निवेशकों को यह ध्यान रखना होगा कि कीमत में गिरावट केवल तकनीकी समायोजन का हिस्सा है. कंपनी की फंडामेंटल स्थिति मजबूत बनी हुई है और लंबी अवधि के लिए यह स्टॉक अब भी आकर्षक बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के नए टैक्स बिल से एनर्जी कंपनियों में भूचाल, Waaree, Premier Energies के एक दिन में 11% टूटे शेयर

शानदार रहा है बीएसई का स्टॉक प्रदर्शन

बोनस इश्यू से पहले बीएसई के शेयरों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. पिछले एक साल में कंपनी ने 176.81 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, 6 महीने में 55.75 फीसदी की तेजी और 3 महीने में 27.68% की बढ़त दर्ज की गई है. सिर्फ पिछले एक महीने में ही बीएसई के शेयरों ने 17.78 फीसदी की छलांग लगाई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.