PF सदस्यों के लिए EPFO की बड़ी राहत, अब ये 4 काम होंगे और आसान; जानें आपके लिए क्या बदला

EPFO ने 2025 में PF और पेंशन से जुड़ी प्रक्रियाओं को और सरल व डिजिटल बना दिया है. अब जॉइंट डिक्लेरेशन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, प्रोफाइल अपडेट आसान बना है और PF ट्रांसफर के लिए एम्प्लॉयर की मंजूरी की जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही, नया सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) देशभर में पेंशनर्स को सुविधा देगा.

ईपीएफओ में जुड़े लाखों नए सदस्य. Image Credit: tv9 भारतवर्ष

EPFO 2025 Changes: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 2025 में सदस्यों के लिए प्रक्रियाओं को अधिक सरल और डिजिटल बनाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण सुधार किए हैं. यहां उन चार प्रमुख बदलावों की जानकारी दी गई है, जिनके बारे में हर EPF सदस्य को जानना चाहिए. ये बदलाव PF और पेंशन से जुड़ी प्रक्रियाओं को और सुविधाजनक बनाएंगे. यदि आप EPF सदस्य हैं, तो जानिए आपके लिए क्या-क्या बदला गया है.

जॉइंट डिक्लेरेशन प्रक्रिया अब पूरी तरह डिजिटल

16 जनवरी 2025 से EPFO ने जॉइंट डिक्लेरेशन प्रक्रिया को पूर्णतः ऑनलाइन कर दिया है. अब सदस्य UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) को आधार से लिंक करके यह प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से पूरी कर सकते हैं. हालांकि, यदि UAN आधार से लिंक नहीं है, तो फिजिकल डिक्लेरेशन जमा करना अनिवार्य होगा.

प्रोफाइल अपडेशन हुआ और आसान

नाम, जन्मतिथि, लिंग, राष्ट्रीयता, माता-पिता का नाम तथा वैवाहिक स्थिति जैसी व्यक्तिगत जानकारी को अपडेट करने के लिए अब जॉइंट डिक्लेरेशन की आवश्यकता होगी, जिसे ऑनलाइन पूरा किया जा सकता है. हालांकि, 1 अक्टूबर 2017 से पहले बनाए गए UAN धारकों को कुछ मामलों में अपने एम्प्लॉयर की स्वीकृति लेनी पड़ सकती है.

नौकरी बदलने पर PF ट्रांसफर के लिए अब एम्प्लॉयर की मंजूरी नहीं चाहिए

15 जनवरी 2025 से नौकरी परिवर्तन के बाद PF ट्रांसफर के लिए पुराने या नए एम्प्लॉयर की मंजूरी आवश्यक नहीं रह गई है. यह बदलाव प्रोविडेंट फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया को पहले की तुलना में अधिक सहज बना देगा. पहले इस प्रक्रिया में एम्प्लॉयर की स्वीकृति जरूरी होती थी.

सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) लागू

1 जनवरी 2025 से EPFO ने सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) शुरू किया है. इसके अंतर्गत अब पेंशनर्स देश के किसी भी बैंक से अपनी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. इससे पेंशन वितरण प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और तेज हो गई है. इसके साथ ही PPO (पेंशन पेमेंट ऑर्डर) को UAN से जोड़ना अब अनिवार्य कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Belrise Industries IPO पर टूट पड़े निवेशक, 43.14 गुना हुआ सब्सक्राइब; GMP दे रहा शानदार लिस्टिंग के संकेत

EPFO में सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी

EPFO के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2025 में 14.58 लाख नए सदस्य EPFO से जुड़े हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 1.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है. इसी महीने 7.54 लाख नए सब्सक्राइबर्स ने EPFO में पंजीकरण कराया, जो फरवरी 2025 की तुलना में 2.03 फीसदी अधिक है.