इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने आदित्य बिड़ला कैपिटल से की साझेदारी, आसानी से मिलेगी लोन की सुविधा
IPPB यानी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने ABCL यानी आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के जरिये IPPS के व्यापक नेटवर्क तक ABCL को पहुंच मिलेगी. वहीं, IPPB के ग्राहकों को आसानी से लोन की सुविधा मिलेगी.

केंद्र सरकार के डाक विभाग के तहत संचालित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने देश की लीडिंग फाइनेंशियल सर्विस कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड के साथ रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है. इस साझेदारी के तहत IPPB की तरफ से ABCL को अपने व्यापक नेटवर्क की पहुंच उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं, ABCL की तरफ से IPPB के ग्राहकों को देशभर में लोन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
केंद्रीय संचार मंत्रालय ने गुरुवार को इस साझेदारी की जानकारी देते हुए बताया कि यह भागीदारी आदित्य बिड़ला कैपिटल लोन प्रोडक्ट्स को आईपीपीबी के व्यापक नेटवर्क और डिजिटल बुनियादी ढांचे के साथ जोड़ेगी. इसका मकसद देशभर में आईपीपीबी ग्राहकों को लोन की निर्बाध सेवा देना है. इस साझेदारी से एक तरफ जहां आईपीपीबी के ग्राहकों को ज्यादा लोन प्रोडक्ट मिलेंगे, वहीं आदित्य बिड़ला कैपिटल को एक बड़ा कस्टमर बेस मिलेगा. एबीसीएल की तरफ से पसर्नल लोन, कमर्शियल लोन और प्रॉपर्टी मोर्गेज लोन की सुविधा दी जाएगी.
ग्राहकों को मिलेगी सुविधा
पोस्ट पेमेंट बैंक के मुताबिक इस गठजोड़ से उसके ग्राहकों को आदित्य बिड़ला कैपिटल के डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये न्यूनतम दस्तावेजी प्रक्रिया के साथ घर बैठे आसानी से व्यापक लोन प्रोडक्ट के विकल्प मिलेंगे. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ, आर विश्वेश्वरन का कहना है आदित्य बिड़ला कैपिटल के साथ हुई इस भागीदारी से पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहकों को अलग-अलग तरह के लोन प्रोडक्ट मिलेंगे, इसके साथ ही आसान डिजिटल आवेदन प्रक्रिया की सुविधा मिलेगी. यह साझेदारी IPPB के इस दृष्टिकोण के अनुरूप है कि भारत में हर आम आदमी को सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के बैंकिंग उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध हों.
व्यापक नेटवर्क का फायदा
इस संबंध में आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड के CEO राकेश सिंह ने कहा कि यह भागीदारी वित्तीय समावेशन को बढ़ाने और आम लोगों तक व्यापक लोन प्रोडक्ट की पहुंच तय करने में अहम है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का नेटवर्क और हमारी आसान डिजिटल लोन देने की प्रक्रिया का फायदा आम लोगों को मिलेगा.
Latest Stories

क्या बैंक का नाम बदलते ही बेकार हो जाएगी पुरानी चेकबुक? जानिए ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा

मुस्लिम महिला अगर गैर-मुस्लिम से करती है शादी तो क्या मिलेगी बाप दादा की जायदाद?

शादी और बच्चों की पढ़ाई के लिए भी निकाल सकते हैं PF से पैसा, जानें क्या है आंशिक निकासी और कैसे करें आवेदन
