शिमला की भीड़ से हैं परेशान? इन ऑफबीट डेस्टिनेशन्स का बनाएं प्लान; मिलेगा दोगुना आनंद!
भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए क्या शिमला की भीड़ से परेशान हैं? आप हिमाचल प्रदेश के अनछुए ऑफबीट डेस्टिनेशन्स जैसे चिओग, थियोग, तीर्थन वैली, शोजा, सराहन और नालदेहरा में कम भीड़ और शुद्ध प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव कर सकते हैं. यहां की शांत घाटियां, जंगलों से घिरे ट्रेकिंग ट्रेल्स और हिमालयी नजारे आपको एक अनोखा सुकून देंगे.

Himachal Travel Guide: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में गर्मी अपने चरम पर है. इस भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग घूमने का प्लान बना रहे हैं. अधिकांश लोग पहाड़ों की ओर रुख करना चाहते हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश एक बेहतर विकल्प हो सकता है. ‘हिल स्टेशन्स की रानी’ कहलाने वाला शिमला अपने ऐतिहासिक मॉल रोड और रिज के अलावा भी कई अनदेखे और खूबसूरत स्थलों को समेटे हुए है.
नालदेहरा, चिओग, थियोग, कोटखाई, नरकंडा, कोटगढ़, मटियाना, फागू, कियारीघाट, शोजा, कारसोग, सिरमौर, सराहन और तीर्थन वैली जैसी जगहें पर्यटकों को प्रकृति की गोद में एकांत और शांति का अनुभव कराती हैं. इन स्थानों पर लोकप्रिय पर्यटन स्थलों की तुलना में भीड़ काफी कम होती है, जिससे घूमने का आनंद दुगना हो सकता है.
क्यों जाएं इन अनछुए जगहों पर
सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले हिल स्टेशन्स में शिमला का नाम वर्षों से शामिल रहा है. लेकिन यदि आप चिओग और थियोग जैसे स्थलों की ओर रुख करते हैं, तो यहां से दिखने वाले बर्फ से ढके पहाड़ और हरी-भरी घाटियां आपका मन मोह लेंगी. इन स्थानों की प्राकृतिक सुंदरता अद्भुत है.
शिमला के प्रमुख पर्यटक स्थलों की भीड़ से दूर, आप इन जगहों पर शांति और एकांत का आनंद ले सकते हैं. कोटगढ़ और नरकंडा ट्रेकिंग, कैंपिंग और पिकनिक के लिए आदर्श हैं. वहीं कोटखाई और कारसोग जैसे स्थान हिमाचल की पारंपरिक संस्कृति और स्थानीय जीवनशैली को करीब से देखने का अवसर देते हैं.
यह भी पढ़ें: आतंक पर ‘मोदी नीति’ से शहबाज का सरेंडर! POK हो या पानी, भारत की शर्तों पर होगी बात
टॉप 5 ऑफबीट डेस्टिनेशन्स
- तीर्थन वैली: शांत वातावरण और ट्राउट फिशिंग के लिए प्रसिद्ध.
- सराहन: भीमाकाली मंदिर और हिमालय के मनोरम दृश्यों के लिए जाना जाता है.
- शोजा: जंगलों और झरनों से घिरा छोटा-सा गांव, जो ट्रेकर्स को खूब भाता है.
- नालदेहरा: हिमाचल का सबसे पुराना गोल्फ कोर्स और घने देवदार के जंगल.
- फागू: कोहरे से ढके पहाड़ और सेब के बागानों के लिए मशहूर.
कैसे पहुंचें
- हवाई मार्ग: शिमला का निकटतम एयरपोर्ट जुब्बरहट्टी (25 किमी) है.
- सड़क मार्ग: दिल्ली से शिमला तक बस या कार द्वारा 8-10 घंटे का सफर.
- रेल मार्ग: कालका से शिमला तक टॉय ट्रेन की सुविधा उपलब्ध है.
Latest Stories

मार्श का शानदार शतक! LSG ने GT को 33 रन से दी करारी शिकस्त

फिर सामने आया पाकिस्तान का घिनौना चेहरा, 220 लोगों के जान की नहीं की परवाह… फिर भारतीय पायलट ने दिखाया दम

आतंक पर ‘मोदी नीति’ से शहबाज का सरेंडर! POK हो या पानी, भारत की शर्तों पर होगी बात
