फिर सामने आया पाकिस्तान का घिनौना चेहरा, 220 लोगों के जान की नहीं की परवाह… फिर भारतीय पायलट ने दिखाया दम
Srinagar Indigo Flight: जब विमान अमृतसर के ऊपर से उड़ान भर रहा था, तब पायलट ने विमान को मौसम के कारण प्रतिकूल स्थिति में पाया. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर पड़ोसी देश ने अपना हवाई क्षेत्र भारतीय विमानन कंपनियों के लिए बंद कर दिया गया है.

Srinagar Indigo Flight: दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो के एक विमान को बुधवार को अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा था. जब शुरुआत में पायलट ने लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इस स्थिति से बचने के लिए पाकिस्तान के एयर स्पेस का उपयोग करने की अनुमति मांगी थी, तब उसने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि हवा में बहुत तेज झटके लगने का शिकार हुई उड़ान 6E2142 के मामले की जांच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा की जा रही है.
सुरक्षित लैंडिंग
बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसदों समेत 220 से अधिक लोगों को ले जा रही यह उड़ान अचानक ओलावृष्टि का शिकार हो गई और पायलट ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को ‘आपात’ स्थिति की सूचना दी. हालांकि बाद में यह विमान सुरक्षित रूप से उतर गया था.
लाहौर एटीसी ने नहीं दी अनुमति
सूत्रों ने बताया कि बुधवार को जब विमान अमृतसर के ऊपर से उड़ान भर रहा था, तब पायलट ने विमान को मौसम के कारण प्रतिकूल स्थिति में पाया और लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति मांगी. सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस स्थिति से बचने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग करने का अनुरोध किया गया लेकिन लाहौर एटीसी ने इसे अस्वीकार कर दिया.
सूत्रों के मुताबिक, अनुमति नहीं मिलने के चलते विमान को उसी रास्ते पर आगे बढ़ना पड़ा, जहां उसे हवा में तेज झटकों और ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा.
बंद है एयरस्पेस
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर पड़ोसी देश ने अपना हवाई क्षेत्र भारतीय विमानन कंपनियों के लिए बंद कर दिया गया है. भारत ने भी पाकिस्तानी विमानन कंपनियों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर रखा है.
पायलट ने दिखाया दम
इंडिगो ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही उसकी उड़ान संख्या 6E2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा. विमानन कंपनी ने कहा कि फ्लाइट और चालक दल ने तय ‘प्रोटोकॉल’ का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतार लिया गया.
विमान के आने के बाद हवाई अडेड की टीम ने यात्रियों की देखभाल की. तृणमूल कांग्रेस का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल विमान में सवार थे, जिनमें डेरेक ओ’ब्रायन, नदीमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुनिया और ममता ठाकुर शामिल थे.
Latest Stories

मार्श का शानदार शतक! LSG ने GT को 33 रन से दी करारी शिकस्त

शिमला की भीड़ से हैं परेशान? इन ऑफबीट डेस्टिनेशन्स का बनाएं प्लान; मिलेगा दोगुना आनंद!

आतंक पर ‘मोदी नीति’ से शहबाज का सरेंडर! POK हो या पानी, भारत की शर्तों पर होगी बात
