आतंक पर ‘मोदी नीति’ से शहबाज का सरेंडर! POK हो या पानी, भारत की शर्तों पर होगी बात
पहलगाम आतंकी हमले के ठीक एक महीने बाद गुरुवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंक पर भारत की नीति साफ करते हुए कहा कि भारत अब पाकिस्तान से न कोई व्यापार करेगा न बात करेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो भारत की शर्तों पर होगी.

पहलगाम हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की अकल ठिकाने आ गई है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अब भारत से बात करना चाहते हैं. यहां तक कि बातचीत के लिए भारत की पसंद की न्यूट्रल लोकेशन पर आने को तैयार हैं. लेकिन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि अब आतंक पर भारत की नीति बदल गई है. अब भारत आतंकियों और पाकिस्तान की सरकार को अलग-अलग कर नहीं देखता है. अगर कोई आतंकी भारत पर हमले का दुस्साहस करेगा, तो इसकी कीमत पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को चुकानी होगी.
गिड़गिड़ाए शहबाज
जहां पीएम मोदी ने सख्त लहजे में आतंक पर भारत की नई नीति का संदेश दिया. वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के सामने सरेंडर की मुद्रा में न्यूट्रल लोकेशन पर भारत से चर्चा करने की बात कही. पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक शरीफ ने शहबाज शरीफ ने बुधवार को भी कहा कि भविष्य में भारत के साथ कोई भी बातचीत चार मुद्दों पर केंद्रित होगी, जिमसें कश्मीर, पानी, ट्रेड और टेररिज्म शामिल हैं. इसके साथ ही कहा कि वे न्यूट्रल लोकेशन पर बात करने को तैयार हैं.
बदल गए पाकिस्तान के सुर
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना से पिटाई खाने के बाद पाकिस्तानी सेना और हुक्मरान का सुर बदला हुआ नजर आ रहा है. भारत लंबे समय से पाकिस्तान से सिंधु जल समझौते पर फिर से बात करने के लिए कह रहा था, लेकिन पाकिस्तान के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही थी. इसके अलावा भारत जब भी पाकिस्तान से आतंक और पीओके पर बात करता, तो पाकिस्तान कश्मीर की आजादी जैसे बेबुनियाद मुद्दे उठाने लगता था. इसके अलावा पाकिस्तान बातचीत के लिए चीन, तुर्किये और कतर जैसी जगहों पर बात करने के लिए कहता रहा है. लेकिन, इस बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का कहना कि भारत से बात करने के लिए हम एक न्यूट्रल लोकेशन चुन सकते हैं.
पानी पर पीएम मोदी का रुख सख्त
पाकिस्तान की तरफ से जहां लगातार सिंधु समझौते को फिर से लागू किए जाने की मांग की जा रही है. वहीं, पीएम मोदी ने दो टूक कह दिया कि निर्दोष भारतीयों का खून बहाने वाले पाकिस्तान को एक बूंद भी पानी नहीं दिया जाएगा. पानी के मुद्दे पर पीएम मोदी का संदेश साफ है कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकता है. पीएम मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में भी कहा कि भारत के हक का जो पानी है, उसकी एक बूंद भी पाकिस्तान को नहीं दी जाएगी.
Latest Stories

मार्श का शानदार शतक! LSG ने GT को 33 रन से दी करारी शिकस्त

फिर सामने आया पाकिस्तान का घिनौना चेहरा, 220 लोगों के जान की नहीं की परवाह… फिर भारतीय पायलट ने दिखाया दम

शिमला की भीड़ से हैं परेशान? इन ऑफबीट डेस्टिनेशन्स का बनाएं प्लान; मिलेगा दोगुना आनंद!
