इस कंपनी को मिला ISRO से बडॉ ऑर्डर, शेयर ने 5 साल में 5200% रिटर्न, मुकुल अग्रवाल ने भी लगाया पैसा!

सितंबर 2025 तक मशहूर निवेशक Mukul Agrawal के पास कंपनी के 160000 शेयर हैं, जो करीब 1.07 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. रिटर्न की बात करें तो PTC Industries ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. शेयर ने पिछले 3 साल में करीब 580 फीसदी और पिछले 5 साल में करीब 5200 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर की प्रमुख कंपनी PTC Industries Limited को ISRO की अहम इकाई Vikram Sarabhai Space Centre (VSSC) से बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के तहत, कंपनी 40 टन ग्रेड 1 टाइटेनियम स्पॉन्ज को प्रोसेस कर Ti 6Al 4V एयरोस्पेस ग्रेड टाइटेनियम इंगॉट्स तैयार करेगी. यह कॉन्ट्रैक्ट अगले एक साल में पूरा किया जाएगा. सितंबर 2025 तक मशहूर निवेशक मुकुल अग्रवाल के पास कंपनी के 160000 शेयर हैं, जो करीब 1.07 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. रिटर्न की बात करें तो PTC Industries ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. शेयर ने पिछले 3 साल में करीब 580 फीसदी और पिछले 5 साल में करीब 5200 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

सोर्स-TradingView

हाई टेक प्रोसेस से होगी मैन्युफैक्चरिंग

इस ऑर्डर में PTC Industries अत्याधुनिक डबल वैक्यूम आर्क रिमेल्टिंग (डबल VAR) तकनीक का इस्तेमाल करेगी. इस प्रोसेस में टाइटेनियम अलॉय को हाई वैक्यूम में दो बार रिमेल्ट किया जाता है, जिससे केमिकल होमोजेनेटी और मेटलर्जिकल क्लीननेस बेहद ऊंचे स्तर पर बनी रहती है. यह क्वालिटी स्पेस मिशन और एयरो इंजन जैसे क्रिटिकल इस्तेमाल के लिए जरूरी मानी जाती है.

आत्मनिर्भर भारत को मिलेगा बढ़ावा

VSSC के साथ यह साझेदारी PTC Industries को एक अहम घरेलू सप्लायर के रूप में मजबूत करती है. देश में ही टाइटेनियम स्पॉन्ज को एयरोस्पेस ग्रेड इंगॉट्स में बदलकर कंपनी हाई परफॉर्मेंस अलॉय के लिए इंपोर्ट पर निर्भरता घटा रही है. यह ऑर्डर ISRO जैसे शीर्ष संस्थान के भरोसे को दिखाता है.

सोर्स-NSE

ग्लोबल एयरोस्पेस सप्लाई चेन में मजबूत पकड़

घरेलू बाजार के साथ साथ PTC Industries की मौजूदगी इंटरनेशनल लेवल पर भी तेजी से बढ़ रही है. कंपनी Safran, Dassault Aviation और BAE Systems जैसे बड़े ग्लोबल OEMs को सप्लाई करती है. कंपनी दुनिया की टॉप एयरोस्पेस सप्लाई चेन में अपनी जगह बना चुकी है. VSSC से मिला यह नया ऑर्डर कंपनी को एडवांस्ड मटेरियल्स के एंड टू एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लेटफॉर्म के रूप में और मजबूत करता है.

कंपनी के बारे में

छह दशक से ज्यादा के अनुभव के साथ PTC Industries Limited अपनी सब्सिडियरी Aerolloy Technologies Limited के जरिए देश की रणनीतिक आत्मनिर्भरता को मजबूत कर रही है. कंपनी उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड में टाइटेनियम और सुपरएलॉय इकोसिस्टम विकसित करने के लिए मल्टी मिलियन डॉलर का निवेश कर रही है. इस फैसिलिटी में एयरोस्पेस ग्रेड इंगॉट्स, बिलेट्स और प्लेट्स बनाने की हाई टेक मिल के साथ एक एडवांस्ड प्रिसिजन कास्टिंग प्लांट भी शामिल होगा. इससे कंपनी एक अत्याधुनिक एंड टू एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है.

शेयर का हाल

8 जनवरी के कारोबार में PTC Industries के शेयर 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ 17673 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. पिछले एक हफ्ते में शेयर 5.11 फीसदी फिसला है. हालांकि बीते तीन महीनों में शेयर 10.37 फीसदी चढ़ा है और पिछले एक साल में करीब 4.18 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.

दिग्गज इंवेस्टर की हिस्सेदारी

सितंबर 2025 तक मशहूर निवेशक Mukul Agrawal के पास कंपनी के 160000 शेयर हैं, जो करीब 1.07 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. रिटर्न की बात करें तो PTC Industries ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. शेयर ने पिछले 3 साल में करीब 580 फीसदी और पिछले 5 साल में करीब 5200 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

इसे भी पढ़ें- ₹50 के इस शेयर में गजब का एक्शन! ऑटो इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी, FIIs का लगा पैसा; Honda- TVS हैं क्लाइंट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

बिकवाली के बाद इस PSU डिफेंस स्‍टॉक का कमबैक, Coal India से मिला ₹5400 करोड़ का ऑर्डर, 4% उछले शेयर

इन 4 स्टॉक्स में मौका! सॉफ्टवेयर-पावर सेक्टर की कंपनियां, 52-वीक हाई से 50% डिस्काउंट पर शेयर

हरे निशान में खुला बाजार, निफ्टी 25900 के नीचे, PSU बैंक और IT शेयर में तेजी, वोडाफोन आइडिया में रैली

बजट इन 6 रेलवे स्टॉक्स को देगा बूस्ट! हिस्ट्री से लेकर फंडामेंटल कर रहे सपोर्ट; एक्सपर्ट बोले खरीदने का मौका

डिविडेंड देने में सबकी बाप हैं ये 3 कंपनियां, ना के बराबर कर्ज, फंडामेंटल भी दमदार, क्‍या आपके पोर्टफोलियो में शामिल

EV, इंफ्रा से लेकर स्टील तक… इस एक मेटल पर टिका है भारत का भविष्य, इन 3 स्टॉक्स में छुपा है अगला बड़ा ट्रेंड