₹50 के इस शेयर में गजब का एक्शन! ऑटो इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी, FIIs का लगा पैसा; Honda- TVS हैं क्लाइंट

हाल में ही कंपनी ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक MoU साइन किया है, जिसके तहत अगले 3 से 5 साल में 250 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है. इस प्रोजेक्ट से करीब 500 नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है. इसके अलावा, कंपनी ने जेवर एयरपोर्ट के पास 4.33 एकड़ अतिरिक्त जमीन भी खरीदी है, ताकि मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को आगे बढ़ाया जा सके.

50 रुपये से कम का शेयर. Image Credit: Canva, AI

ऑटो सेक्टर का पेनी स्टॉक Pavna Industries Ltd बुधवार को निवेशकों के रडार पर रहा. शेयर में तेज खरीदारी देखने को मिली और यह 5.32 फीसदी उछलकर इंट्रा डे में 23.75 रुपये तक पहुंच गया. कंपनी का 52-वीक हाई 56.40 रुपये और निचला स्तर 19.80 रुपये है. सितंबर 2025 तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 61.50 फीसदी है. FIIs के पास कुल 6.06 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसमें Forbes AMC की हिस्सेदारी 3.58 फीसदी है. पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 32.44 फीसदी स्टेक है. कंपनी का मार्केट कैप 320 करोड़ रुपये से ज्यादा है. बीते 5 साल में इसने 177 फीसदी का रिटर्न दिया है.

कंपनी का कारोबार

Pavna Industries Limited ऑटोमोबाइल कंपोनेंट्स बनाने वाली एक जानी मानी कंपनी है. यह पैसेंजर व्हीकल, टू-व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट के लिए हाई क्वालिटी पार्ट्स बनाती है. कंपनी की शुरुआत करीब 50 साल पहले Pavna Locks Limited के रूप में हुई थी. आज यह Bajaj, Honda और TVS जैसे बड़े OEMs को इग्निशन स्विच और फ्यूल टैंक कैप की सप्लाई करती है. कंपनी घरेलू बाजार के साथ-साथ कंपनी अमेरिका और इटली जैसे विदेशी बाजारों में भी अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है.

तिमाही नतीजों में जोरदार सुधार

Q2 FY26 में Pavna Industries ने मजबूत रिकवरी दिखाई है. कंपनी की नेट सेल्स तिमाही आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 74.15 करोड़ रुपये रही. सबसे अहम बात यह रही कि कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई. Q1 FY26 में जहां 1.72 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था, वहीं Q2 FY26 में कंपनी ने 1.68 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया.

इस बेहतर प्रदर्शन से हाफ ईयर का नुकसान लगभग खत्म हो गया और H1 FY26 में नेट लॉस सिर्फ 0.04 करोड़ रुपये रहा, जबकि इस अवधि में कुल सेल्स 134.55 करोड़ रुपये रही. इससे पहले FY25 में कंपनी ने 308.24 करोड़ रुपये की नेट सेल्स और 8.04 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.

उत्तर प्रदेश में बड़ा निवेश प्लान

कंपनी ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक MoU साइन किया है, जिसके तहत अगले 3 से 5 साल में 250 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है. इस प्रोजेक्ट से करीब 500 नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है. इसके अलावा, कंपनी ने जेवर एयरपोर्ट के पास 4.33 एकड़ अतिरिक्त जमीन भी खरीदी है, ताकि मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को आगे बढ़ाया जा सके. सरकारी प्रोत्साहन और रणनीतिक लोकेशन के साथ यह विस्तार योजना कंपनी के लंबे समय के ग्रोथ प्लान को सपोर्ट करती है.

शेयर का हाल

7 जनवरी के कारोबार में Pavna Industries का शेयर 1.82 फीसदी की तेजी के साथ 22.96 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. पिछले एक हफ्ते में शेयर 2.18 फीसदी चढ़ा है. हालांकि बीते तीन महीनों में इसमें करीब 36.92 फीसदी और पिछले एक साल में करीब 49.78 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी पर करोड़ों के ऑर्डर की बरसात! मिले 621815072 रुपये के ऑर्डर, शेयर भाव ₹20 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.