डिफेंस स्टॉक में आई 15 फीसदी की तेजी, मजबूत ऑर्डर बुक और तिमाही नतीजों ने निवेशकों का जीता भरोसा
BEML लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को 14 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई. कंपनी ने FY26 तक 22,000 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक और 20 फीसदी रेवेन्यू में का लक्ष्य रखा है. मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11.9 फीसदी बढ़कर 287.55 करोड़ रुपये रहा. बेहतर तिमाही प्रदर्शन और भविष्य की मजबूत योजना के चलते निवेशकों में कंपनी को लेकर भरोसा बढ़ा है.
Defence Stock BEML: पब्लिक सेक्टर की डिफेंस और एयरस्पेस कंपनी BEML लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखी गई. इस शानदारी तेजी के पीछे का कारण कंपनी का मजबूत ऑर्डर बुक है. कंपनी के FY26 (वित्त वर्ष 2025-26) के लिए दिए गए ऑर्डर बुक अनुमान और बेहतर तिमाही नतीजों से निवेशकों में पॉजिटिव बदलाव आया है. यहीं कारण है कि कंपनी के शेयरों में सोमवार को 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की.
मजबूत ऑर्डर बुक
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर BEML के शेयर 15.11 फीसदी की बढ़त के साथ 4,279.70 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. कंपनी ने FY26 के अंत तक अपना ऑर्डर बुक 22,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है, जो फिलहाल 14,000 करोड़ रुपये है. साथ ही कंपनी ने 20 फीसदी की रेवेन्यू बढ़ोतरी और लगभग 14.5 फीसदी के मार्जिन का लक्ष्य भी तय किया है. मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11.9 फीसदी बढ़कर 287.55 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल के इसी अवधि में वह 256.80 करोड़ रुपये था. इस तिमाही में कंपनी की इनकम 1,656.36 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले यह 1,518.25 करोड़ रुपये थी.
कैसे रही वित्तीय रिपोर्ट?
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 292.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल 281.77 करोड़ रुपये था. हालांकि, पूरे साल की कुल इनकम में मामूली गिरावट आई और यह 4,045.95 करोड़ रुपये पर आ गई पिछले साल यह 4,096.56 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी. BEML लिमिटेड (पहले भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) भारत सरकार के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है. यह कंपनी खनन, निर्माण, रक्षा और रेल/मेट्रो क्षेत्रों के लिए भारी पार्ट्स का निर्माण करती है.
क्या है कंपनी के शेयर का हाल?
सोमवार को कंपनी 15.11 फीसदी की बढ़त के साथ 4,279.70 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. कंपनी ने एक दिन में अपने निवेशकों को प्रति शेयर 561.80 रुपये का मुनाफा दिया है. कंपनी ने पिछले 1 महीने में 41.41 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं 3 महीनों में यह बढ़कर 64.73 फीसदी हो गया. यानी इस दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों को 1,687.60 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा दिया है.
ये भी पढ़ें- स्मॉलकैप डिफेंस कंपनी ने 5 साल में दिया 15000 फीसदी का रिटर्न, अब इजरायल से मिला 150 करोड़ का ऑर्डर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.