गिरते डिफेंस ड्रोन स्टॉक पर बड़ा अपडेट! मिला बड़ा ऑर्डर, भाव ₹100 से कम
इस शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिली है. अब इसको लेकर बड़ा अपडेट आया है. बीते एक हफ्ते में यह 1.5 प्रतिशत टूटा है, वहीं तीन महीने में 26.73 प्रतिशत और एक साल में 65.38 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. कंपनी का मार्केट कैप 223.75 करोड़ रुपये है.
Drone Stock: Drone Destination Ltd को Galgotias University से 1.04 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंपनी यूनिवर्सिटी कैंपस में Drone Sports Arena और Advanced Drone Tinkering Lab स्थापित करेगी. यह कंपनी की पहली पहल है जो किसी प्रमुख शैक्षणिक संस्थान में की जा रही है. इससे पहले कंपनी ने डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर्स में सफल प्रोजेक्ट पूरे किए हैं. कंपनी के शेयर 100 रुपये से नीचे कामकाज कर रहे हैं. बीते कई महीनों से इसमें गिरावट देखने को मिली है. अब देखना होगा कि क्या इस ऑर्डर के बाद इसमें मोमेंटम लौटता है या नहीं?
बिजनेस अपडेट और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
कंपनी के आधे सालाना नतीजों के अनुसार, H1FY25 में नेट सेल्स 153 प्रतिशत बढ़कर 13.83 करोड़ रुपये हो गई, जबकि नेट प्रॉफिट 163 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1.01 करोड़ रुपये रहा. वहीं, FY24 में नेट सेल्स 164 प्रतिशत बढ़कर 31.82 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 177 प्रतिशत बढ़कर 7.08 करोड़ रुपये तक पहुंचा.
हालांकि, FY24-25 में परफॉर्मेंस कमजोर रहा. इस दौरान कंपनी ने 25.74 करोड़ रुपये की रेवेन्यू दर्ज की, लेकिन 6.81 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. EBITD 0.49 करोड़ रुपये पर रहा और 3 सितम्बर 2025 तक इसका पीई रेशियो -32.84 है.
कंपनी प्रोफाइल
Drone Destination एक DGCA-अथॉराइज्ड Remote Pilot Training Organisation (RPTO) है. अब तक कंपनी 362 ड्रोन पायलट्स को ट्रेनिंग दे चुकी है और उन्हें DGCA से Remote Pilot Certificate (RPC) जारी किया गया है. कंपनी के तीन ट्रेनिंग बेस गुरुग्राम, चंडीगढ़ और फूलपुर में हैं.
IGRUA पार्टनरशिप
अक्टूबर 2020 में कंपनी ने Indira Gandhi Rashtriya Uran Akademi (IGRUA) के साथ करार किया. इसके तहत कंपनी सात DGCA-अथॉराइज्ड ट्रेनिंग बेस पर ट्रेनिंग दे रही है जिनमें गुरुग्राम, बैंगलोर, ग्वालियर, कांगड़ा, कोयंबटूर, मदुरै और भोपाल शामिल हैं. इस पार्टनरशिप के जरिए अब तक 932 पायलट्स को ट्रेनिंग दी जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें- Tata Capital IPO: वैल्युएशन पर खुलासा, ग्रे मार्केट में ₹775 रेट; Macquarie Research ने खोल दी पूरी कुंडली
कैसा रहा शेयरों की चाल?
Drone Destination का स्टॉक 3 सितंबप तक 91.7 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो 100 रुपये से नीचे है. इंट्राडे में यह 0.97 प्रतिशत गिरा है. बीते एक हफ्ते में यह 1.5 प्रतिशत टूटा है, वहीं तीन महीने में 26.73 प्रतिशत और एक साल में 65.38 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. कंपनी का मार्केट कैप 223.75 करोड़ रुपये है.
इसे भी पढ़ें- रेलवे से ऑर्डर लेने में छुपे रुस्तम हैं ये 3 खिलाड़ी, लगातार भाग रहे शेयर, 12 महीने में 80 फीसदी तक रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.