GST रेट कटौती का असर! किस सीमेंट स्टॉक में लगाएं पैसे, Choice ने बताया कहां होगी तगड़ी कमाई
सीमेंट पर GST को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. इससे कंस्ट्रक्शन और हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की लागत घटेगी और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में मांग बढ़ेगी. Choice institutional equities ने कुल 11 सीमेंट कंपनियों पर कवरेज के अनुसार 8 कंपनियों पर BUY, 1 पर ADD और 2 पर SELL की रेटिंग दी है.
Cement Stocks: 56वीं GST Council बैठक बुधवार, 3 सितम्बर को हुई. टैक्स स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव देखने को मिला. अब देश में केवल दो स्लैब रहेंगे. 5 फीसदी और 18 फीसदी. सीमेंट पर GST को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. इससे कंस्ट्रक्शन और हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की लागत घटेगी और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में मांग बढ़ेगी. इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि इस सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. Choice institutional equities ने कई सीमेंट कंपनियों के शेयरों पर रेटिंग और टारगेट प्राइस दिया है.
ब्रोकरेज रेटिंग्स
कुल 11 सीमेंट कंपनियों पर कवरेज के अनुसार 8 कंपनियों पर BUY, 1 पर ADD और 2 पर SELL की रेटिंग दी गई है.
कंपनी | CMP (रुपये) | टारगेट प्राइस (रुपये) | रेटिंग |
---|---|---|---|
ACC (ACC) | 1,848 | 2,475 | BUY |
अंबुजा (ACEM) | 569 | 700 | BUY |
बिरला कॉर्प (BCORP) | 1,302 | 1,650 | BUY |
डालमिया भारत (DALBHARA) | 2,408 | 2,620 | BUY |
जेके सीमेंट (JKCE) | 6,656 | 7,200 | ADD |
जेके लक्ष्मी (JKLC) | 950 | 1,175 | BUY |
NUVOCO Vistas (NUVOCO) | 467 | 480 | BUY |
रामको सीमेंट्स (TRCL) | 1,078 | 960 | SELL |
श्री सीमेंट (SRCM) | 30,049 | 27,600 | SELL |
अल्ट्राटेक सीमेंट (UTCEM) | 12,737 | 15,210 | BUY |
ग्रासिम इंडस्ट्रीज (GRASIM) | 2,827 | 3,420 | BUY |
सेक्टर आउटलुक
GST दर घटने के बाद सीमेंट की कीमतें उपभोक्ताओं के लिए और किफायती हो जाएंगी. इससे हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर की डिमांड को मजबूती मिलेगी, जो सरकार की हाउसिंग फॉर ऑल, स्मार्ट सिटी मिशन और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास योजनाओं के अनुरूप है. नतीजतन, सेक्टर में वॉल्यूम ग्रोथ तेज होगी और कंपनियों को मजबूत रनवे मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- पहले से 2 लाख करोड़ के ऑर्डर, 2600 करोड़ का नया बूस्टर, म्यूचुअल फंड भी फिदा; इस शेयर पर रखें नजर
FMCG सेक्टर को बड़ी राहत
GST काउंसिल ने बुधवार को उपभोक्ताओं और FMCG कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए कुछ जरूरी सामानों पर टैक्स कम कर दिया. अब Ultra-High Temperature (UHT) दूध और पैकेज्ड व लेबल वाले छेना/पनीर पर 5 फीसदी GST की जगह शून्य (NIL) टैक्स लगेगा. इस कदम से HUL, Patanjali, Marico, Parag Milk Foods और Dabur जैसी दिग्गज कंपनियों को सीधा लाभ होगा, जिसका असर इन कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें- मौका! इस फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग स्टॉक पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, बाजार के दिग्गज ने लगाए दांव
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.