इस कंपनी को मिला 1700 करोड़ का ऑर्डर, 3 साल में 356% का रिटर्न; फंडामेंटल मजूबत; फोकस में रखे शेयर

Man Industries इंडिया लिमिटेड को 1700 करोड़ का इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है जिससे इसका ऑर्डर बुक 47000 करोड़ तक पहुंच गया है. कंपनी का शेयर 416 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और 3 साल में 356 फीसदी रिटर्न दिया है. इसका मार्केट कैप 2797 करोड़ है और ROCE 16.2 फीसदी है.

Man Industries को 1700 करोड़ का इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है. Image Credit: CANVA

Man Industries इंडिया लिमिटेड को एक इंटरनेशनल कस्टमर से 1700 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस नए ऑर्डर के तहत कंपनी गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट के लिए एडवांस कोटिंग वाली saw पाइप्स सप्लाई करेगी. इस प्रोजेक्ट को 6 से 12 महीनों में पूरा करना होगा. ऑर्डर मिलने से कंपनी का ऑर्डर बुक पहले से और मजबूत हुआ है और इससे कंपनी पर निवेशकों का भरोसा भी मजबूत होने की उम्मीद है.

कंपनी के पास कितना ऑर्डर

इस इंटरनेशनल ऑर्डर के साथ ही Man Industries का अनएक्जीक्यूटेड ऑर्डर बुक रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच कर 47000 करोड़ तक पहुंच गया है जिसमें से 80 फीसदी से अधिक निर्यात ऑर्डर हैं. कंपनी अभी लगभग 15000 करोड़ रुपये के डोमेस्टिक और इंटरनेशनल पाइपलाइन प्रोजेक्ट के लिए भी बोली लगा रही है. अगर ये ऑर्डर भी कंपनी को मिलते हैं तो इससे इसका ऑर्डर बुक और ग्रोथ पोटेंशियल और भी मजबूत होगा. 3 साल में इसने अपने निवेशकों को 356 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

शेयर का कैसा है परफॉर्मेंस

Man Industries इंडिया लिमिटेड का शेयर वर्तमान में 416 रुपये पर ट्रेड हो रहा है जिसमें 1 फीसदी के आस पास तेजी देखी जा रही है. कंपनी का मार्केट कैप 2797 करोड़ है. इसने पिछले एक साल में 201 रुपये के लो से 469 रुपये का हाई छुआ है. स्टॉक का P/E 17.3 है जबकि बुक वैल्यू 248 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी का ROCE 16.2 फीसदी और ROE 10.2 फीसदी है. डिविडेंड यील्ड 0.48 फीसदी और फेस वैल्यू 5 रुपये है जो निवेशकों के लिए स्थिर रिटर्न का संकेत देता है.

मजबूत है कंपनी की वित्त हालात

Man Industries इंडिया की वित्तीय स्थिति हाल के वर्षों में मजबूत हुई है. कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू FY 2021 में 20802 मिलियन रुपये से बढ़कर FY 2025 में 35054 मिलियन रुपये तक पहुंच गया है. नेट प्रॉफिट भी FY 2023 के 670 मिलियन रुपये से FY 2025 में 1532 मिलियन रुपये तक दोगुने से ज्यादा हो गया है. कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 22 फीसदी और प्रॉफिट मार्जिन 4.3 फीसदी के आसपास है. वहीं EPS लगातार बढ़ रहा है जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत होता है. कुल मिलाकर कंपनी रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों में स्थिर ग्रोथ दिखा रही है.

ये भी पढ़ें- GST रेट कटौती का असर! किस सीमेंट स्टॉक में लगाएं पैसे, Choice ने बताया कहां होगी तगड़ी कमाई

1970 से एक्टिव है कंपनी

कंपनी की स्थापना वर्ष 1970 में मंसुखानी परिवार द्वारा की गई थी और वर्तमान में इसका नेतृत्व डॉ आर सी मंसुखानी कर रहे हैं. कंपनी के पास भारत में दो एडवांस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं जिनकी कुल सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी 1.2 मिलियन टन है. यह कंपनी क्वालिटी और स्टैंडर्ड पर विशेष ध्यान देती है जिसके लिए इसे ISO 9001, ISO 14001 और ISO 45001 जैसे महत्वपूर्ण सर्टिफिकेट प्राप्त हैं. कंपनी तेल और गैस, पानी तथा अन्य अहम इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम कर रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.